Advertisement

Updated July 31st, 2021 at 23:16 IST

धनबाद जज मौत मामले में झारखंड सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

झारखंड सरकार ने धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में सीबीआई से जांच की सिफारिश की है।

Reported by: Nisha Bharti
ANI
ANI | Image:self
Advertisement

झारखंड सरकार ने धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में सीबीआई से जांच की सिफारिश की है। सरकार ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिफारिश की थी कि जज उत्तम आनंद के हिट एन -रन मामले में CBI हस्तक्षेप कर इस मामले की तह तक जाकर जांच करें। 

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। जज उत्तम आनंद की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपा था। 

धनबाद जज का मौत मामला

28 जुलाई को अपर जिला जज उत्तम आनंद की एक ऑटोरिक्शा की चपेट में आने से मौत हो गई, पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है। घटना के बाद जज आनंद को धनबाद के शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

इससे पहले झारखंड पुलिस ने धनबाद जज की मौत के मामले में मुख्य आरोपी से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है. दो आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, मुख्य आरोपी के भाई बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: धनबाद में जज की संदिग्ध मौत का मामला: झारखंड HC ने दिया 'शीघ्र जांच' का निर्देश, SIT से 3 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी

रिपब्लिक मीडिया से बात करते हुए जज के परिजनो ने कहा कि हमें बताया गया कि कुछ पहली नजर के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन पुलिस अभी भी मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस तेजी से काम कर रही है और एचसी मामले की बारीकी से निगरानी भी कर रहे हैं। और वो जांच को लेकर संतुष्ट है। 

परिवार ने मामले में किसी भी संदिग्ध की जानकारी होने से भी इनकार किया है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जज आनंद के परिवारवालों से मुलाकात की है और जांच में राज्य सरकार का पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। 

ये भी पढ़ें : धनबाद के जज की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 23:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo