Advertisement

Updated August 14th, 2021 at 15:50 IST

अयोध्या: राम जन्मभूमि स्थल पर हमला करने की योजना बना रहे थे जैश के चार आतंकवादी, हुए गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के चार आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को घाटी क्षेत्र में आतंकियों का सफाया करने के अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्मू और कश्मीर बल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के चार आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को घाटी क्षेत्र में आतंकियों का सफाया करने के अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपब्लिक टीवी को मिली जमीनी जानकारी में इन आतंकवादियों की बड़ी संदिग्ध योजना का खुलासा हुआ है जो अयोध्या की राम जन्मभूमि पर हमला करने की थी। इस योजना में ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार और कश्मीर घाटी में जैश के सक्रिय आतंकवादियों को आपूर्ति और 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन आधारित IED लगाना और देश के अन्य हिस्सों में अहम लक्ष्यों की टोह लेना शामिल था।

अब तक गिरफ्तार हो चुके जैश के आतंकी और उनका नेटवर्क 

  • गिरफ्तारी का सिलसिला मुंतजिर मंजूर से शुरू हुआ था, जिसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस और दो चीनी हथगोले बरामद किए गए थे। कश्मीर घाटी में हथियार ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उसका ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।
  • गिरफ्तार किए गए दूसरे आतंकवादी की पहचान कश्मीर के शोपियां जिले के तौसीफ अहमद शाह के रूप में हुई है। उसे जैश कमांडर शाहिद और पाकिस्तान में अबरार नाम के एक अन्य जैश आतंकवादी द्वारा जम्मू में एक घर लेने का काम सौंपा गया था, जो उसने किया। फिर उसे जम्मू में IED ब्लास्ट करने के लिए सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने के लिए कहा गया। इस उद्देश्य के लिए IED को एक ड्रोन द्वारा गिराया जाना था। यह काम पूरा करने से पहले ही तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया गया।
  • गिरफ्तार किया गया तीसरा आतंकवादी जहांगीर अहमद भट कश्मीर का एक फल व्यापारी था जो लगातार पाकिस्तान में जैश के शाहिद के संपर्क में रहता था और उसने इजागर खान को उससे मिलवाया था। वह आगे कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों में जैश के लिए भर्ती कर रहा था।
  • इजागर खान इस मामले में गिरफ्तार चौथा संदिग्ध था जिसने खुलासा किया कि मुनाजिर के नाम से पाकिस्तान में जैश कमांडर ने उसे अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था जिसे ड्रोन द्वारा गिराया जाएगा। उसे जैश द्वारा पानीपत तेल रिफाइनरी की टोह लेने के लिए भी कहा गया था, जो उसने किया और पाकिस्तान को इसका वीडियो भेजा था। फिर उसे अयोध्या राम जन्मभूमि की टोह करने का काम सौंपा गया था, लेकिन इस काम को पूरा करने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ेंः राजधानी काबुल के दक्षिण में स्थित प्रांत पर तालिबान का कब्जा: सांसद

Advertisement

Published August 14th, 2021 at 15:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo