Advertisement

Updated October 1st, 2021 at 16:25 IST

दिल्ली स्पेशल सेल ने UP में रह रहे 'अवैध रोहिंग्या के खिलाफ दाखिल की पहली चार्जशीट, जब्त किए फर्जी आधार कार्ड'

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध रोहिंग्या (Illegal Rohingya) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) ने पहली बार एक अवैध रोहिंग्या (Illegal Rohingya) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जो कि साढ़े तीन साल से यूपी के देवबंद में रह रहा था। आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी नी नी हटवे उर्फ ​​मोहम्मद अब्दुल्ला (Ni Ni Hatwe alias Mohammed Abdullah) कई बार इम्फाल का दौरा कर चुका था। उसे इसी साल जनवरी में गिरफ्तार भी किया जा चुका था। जब्त की गई उसके आधार कार्ड में आरोपी का पता तमिलनाडु का था जबकि वो साउथ का कोई भी भाषा नहीं जानता था। सवाल के जवाब नहीं देने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई। उसका असली नाम नी नी हटवे है जबकि उसके पास मोहम्मद अब्दुल्ला के नाम का आधार कार्ड था।

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने थाने के पास हंगामा और तोड़फोड़ करने के आरोप में 53 नाइजीरियाई को किया गिरफ्तार

सनसनीखेज दावा

नी नी हटवे ने स्पेशल सेल के सामने कबूल किया है कि वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और यूपी के देवबंद में उर्दू सीखी थी, जहां वह एक मस्जिद में ठहरा हुआ था। बाद में वह किराए के मकान में शिफ्ट हो गया। देवबंद में, उसकी मुलाकात एक शफीक से हुई जिसने नकली आधार कार्ड बनवाने में उसकी मदद की और इम्फाल के लिए उसके हवाई टिकट की व्यवस्था की।

ये भी पढ़ें :  उच्चतम न्यायालय का लोकायुक्त रिपोर्ट के खिलाफ केरल के पूर्व मंत्री की याचिका पर सुनवाई से इनकार

सूत्रों ने अनुसार आरोपी फर्जी आधार कार्ड और स्थानीय समर्थन के दम पर देवबंद में साढ़े तीन साल से रह रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां के लिए दवा खरीदने इम्फाल गया था।

फिलहाल अब स्पेशल सेल यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह इस दौरान वो किन-किन लोगों के संपर्क में था और कितने अन्य रोहिंग्याओं के पास आधार कार्ड हैं। स्पेशल सेल जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल करेगी। सूत्रों के अनुसार नी नी हटवे 2017 में भारत आया था।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान: तूफानी चक्रवात के बीच समुद्र से करीब 70 करांची फिशिंग बोट लापता, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Advertisement

Published October 1st, 2021 at 16:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

2 घंटे पहलेे
2 घंटे पहलेे
8 घंटे पहलेे
14 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo