Advertisement

Updated January 11th, 2019 at 15:53 IST

'The Accidental Prime Minister' फिल्म और ट्रेलर पर प्रतिबंध की मांग वाली याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म और उसके ट्रेलर पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म और उसके ट्रेलर पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका के जरिए ये आरोप लगाया गया था कि इस में प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद को बदनाम किया जा रहा है.

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को याचिका दायर करने का अधिकार नहीं है और इसमें निजी हित शामिल हैं.

पूजा महाजन द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया कि सिनेमैटोग्राफ अधिनियम के प्रावधानों का दुरुपयोग किया जा रहा है और फिल्म निर्माता ने ट्रेलर को प्रभावित करते हुए जारी किया है. जिससे प्रधानमंत्री के कार्यालय की छवि को नुकसान पहुंचा है और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक खराब नाम दिया गया है.

फिल्म और ट्रेलर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी. 

बता दें, ये केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन, Google (भारत) और YouTube के माध्यम से केंद्र के रूप में पार्टियों के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

वकील ए मैत्री के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया गया था कि ट्रेलर जारी होने के कारण, "बड़े पैमाने पर जनता के सामने सार्वजनिक क्षेत्र में दिन के आधार पर प्रधानमंत्री के पद को बदनाम किया जा रहा है."

इसे भी पढ़ें - देखें,.. 'The Accidental Prime Minster' फिल्म में सोनिया गांधी के किरदार पर क्या बोलें अनुपम खेर

दलील में कहा गया था कि फिल्म के ट्रेलर में हुए डिस्क्लेमर के अनुसार, ये संजय बारू द्वारा लिखी गई एक किताब पर आधारित थी, लेकिन "वास्तविक तथ्य बिल्कुल अलग हैं. वास्तव में, ट्रेलर में दिया गया खुलासा असत्य, गलत और नकली है".

आपको बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभा रहे हैं. अक्षय खन्ना ने संजय बारू का किरदार निभाया है. संजय बारू पूर्व प्रधानमंत्री के  मीडिया सलाहकार थे. उन्हीं की लिखी किताब पर इस फिल्म की कहानी आधारित है. 

फिल्म में अनुपम खेर , अक्षय खन्ना के अलावा लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फेम अहाना भी हैं. वह इस फिल्म में प्रियंका गांधी वाड्रा का किरदार निभा रही हैं. 

इसे भी पढ़ें - देखे: 'The Accidental Prime Minster' के ट्रेलर से जुड़े सवाल पर पूर्व PM मनमोहन सिंह का जवाब

वहीं अर्जुन माथुर राहुल गांधी के रोल में विमल वर्मा लालू प्रसाद यादव, अतार सैनी लालकृषण अडवाणी और अन्नी रस्तोगी शिवराज पाटिल के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, इसमें मनमोहन सिंह की सरकार तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष के दबाव को लेकर कितना कुछ और तमाम बड़ी राजनीतिक घटनाओं को दिखाया गया है.

यहां ट्रेलर देखें...

 

Advertisement

Published January 9th, 2019 at 12:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo