Advertisement

Updated October 1st, 2018 at 12:12 IST

मुस्लिम लड़की से प्यार करने पर मिली टीचर को मौत की दर्दनाक सज़ा

टीचर को दूसरी जाति की महिला से प्यार करने की सजा जान देकर चुकानी पड़ी

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

दिल्ली के माहेन्द्र पार्क दिल्ली के महेन्द्र पार्क में 31 साल के प्राइवेट ट्यूशन देने वाले एक टीचर को सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है. घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

वहीं जानकारी के अनुसार  उत्तर-पश्चिम दिल्ली के  महेंद्र पार्क में दो सशस्त्र हमलावरों ने प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले 31 वर्षीय शिक्षक अंकित गर्ग को गोली मार दी . गोली चलाने के बाद हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए. 

इस घटना की शुरुआती जांच में पाया गया कि, '' शिक्षक एक दूसरी जाती की लडकी से प्यार करता था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लड़की भी उससे शादी करने के लिए तैयार थी. लेकिन अंकित हिंदु होने की वजह से लड़की के भाई को यह मंजूर नहीं था. लड़की के भाई ने अंकित को कई बारी धमकी दे चुका था. शिक्षक के परिजनों का आरोप है कि लड़की की वजह से ही उसे गोली मारी गई है. 

यहां दिल्ली में बेख़ौफ बदमाशों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पिछले 10 घंटे में 3 मर्डर किए. ऐसा लगता है मानो दिल्ली की पुलिस का ख़ौफ़ अब बदमाशों के जहन से खत्म हो चुका है . 

इधर दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में रविवार की रात करीब 9 बजे रूपेश नाम के शख़्स को गोली मार दी गई. 34 साल के रूपेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. 

इस वारदात के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा. उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और मोटरसाइकिलों को आगे के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गई.

यह भी पढ़े - अंतरजातीय शादी करने वाले शख्स को गर्भवती पत्नी के सामने क्रूरता से मार डाला, पत्नी बोली - अब उसका अंश ही मेरा भविष्य

स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि रूपेश को ड्रग्स तस्करों ने गोली मारी है. लोगों के मुताबिक तैमूर नगर इलाके में खुले आम नशे का काला धंधा पांव पसार रहा है. इसके खिलाफ इलाके के लोग लगातार अवाज उठा रहे थे. रूपेश और उसका भाई भी कई बार लिखित तौर पर पुलिस से शिकायत कर चुके हैं.
 

Advertisement

Published October 1st, 2018 at 12:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo