Advertisement

Updated April 4th, 2019 at 11:15 IST

सुप्रीम कोर्ट से PM मोदी की बायोपिक को बड़ी राहत, 5 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा कि वो इसमें दखल नहीं देंगे। दरसअल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल फ़िल्म की रिलीज पर रोक की मांग की गई है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

देश की सर्वोच्च अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक के रिलीज में बनी अड़चनों को दरकिनार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से फिलहाल मना कर दिया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ कर दिया है कि 5 अप्रैल यानी शुक्रवार को फिल्म की रिलीजिंग पर रोक नहीं लगाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को याचिका पर सुनवाई करेगा। 

बता दें, कोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई से इनकार किया। मामले की सुनवाई के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की।

सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा कि वो इसमें दखल नहीं देंगे। दरसअल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल फ़िल्म की रिलीज पर रोक की मांग की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज तारीख के खिलाफ दायर किए गए जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। इस याचिका में प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू हुई आचार संहिता को देखते हुए रोक लगाने की मांग की गई थी।

विरोधी पार्टियां लगातार फिल्म पर आम चुनावों तक रोक लगाने की मांग कर रहे है। 

मोदी की बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस के तीन बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव आयोग पहुंचे थे। उनका कहना है कि मोदी की बायोपिक पर रोक लगाई जाए, साथ ही आरोप लगाया कि फिल्म से मोदी का प्रचार होगा और चुनाव प्रभावित होगा। 

बता दें फिल्म का आधिकारिक पोस्टर 23 भाषाओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लांच किया था। फिल्म का पहला गाना सौगंध मुझे इस मिट्टी की हाल ही में रिलीज किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रधानमंत्री बनने तक के सफ़र को दिखाया जाएगा। फिल्म में मनोज जोशी, बमन ईरानी, जरीनी वहाब और प्रशांत नारायण अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

Advertisement

Published April 4th, 2019 at 11:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Treat yourself to the buttery goodness of a croissant alongside your coffee.
20 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo