Advertisement

Updated November 10th, 2018 at 16:17 IST

'मौत की धमकी' पर अकबरुद्दीन ओवैसी का जवाब, 'मुझे मार दोगे तो गली-गली से ओवैसी निकलेगा'

ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेपादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने दर्द को बयां किया है. ओवैसी ने बोला कि जगह-जगह से 11 लोग उन्हें मारने के लिए हैदराबाद आए हैं.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेपादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने दर्द को बयां किया है. ओवैसी ने दावा किया है कि कर्नाटक, इलाहाबाद, बनारस और अन्य जगहों के 11 लोग उन्हें मारने के लिए हैदराबाद आए हैं.

शुक्रवार की शाम ओल्ड सिटी में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि जगह-जगह से 11 लोग मुझ पर हमला करने और मारने के मकसद से आए हैं. लेकिन मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए.

'मुझे मार देंगे तो गली-गली से ओवैसी निकलेगा'

इस दौरान AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''मैं मरने के लिए तैयार हूं. मुझे मार दो... मैं अपने सीने पर गोली खाने के लिए तैयार हूं, लेकिन पीठ पर नहीं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी की कमी नहीं है. अगर आप मुझे मार देंगे तो गली-गली में अकबरूद्दीन ओवैसी पैदा हो जाएगा''. 

'फोन और ई-मेल से मिल रही है धमकी'

इस दौरान ओवैसी ने बताया कि उन्हें मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने बोला, ''मुझे अजनबी फोन कॉल आ रहे हैं. यहां तक कि ई-मेल भेजकर मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मुझ पर कई दफा पहले भी हमला किया गया है. आपको क्या लगता है आपकी गोली मुझे मार देगी?''

'पहले भी हुआ था हमला'

ओवैसी ने एक पुराने किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ "हमलावर" बेंगलुरू से भी मुझ पर हमला करने और मुझे मारने के लिए आए थे. उन्होंने मुझसे से कहा था कि वो यहां मुझे मारने आए हैं. लेकिन उनमें से दो तो मारे गए और एक को पुलिस ने दबोच लिया था.

'नहीं चाहिए सुरक्षा'

इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि मुझे हाई सिक्योरिटी नहीं चाहिए. मेरी सुरक्षा में लगाए सभी सुरक्षाकर्मी वापस ले लिए गए हैं... मैं अपनी ही गाड़ी से घूमता हूं. 

बता दें, इसके साथ ही शहर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.

इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के रैली में बीजेपी के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं.

बुधवार की रात को सामने आए इस वीडियो में, ओवैसी एक आग लगने वाला भाषण दे रहे थे, जहां उन्होंने बीजेपी पर 'मुसलमानों और अल्पसंख्यकों से मुक्त' भारत को बनाने का आरोप लगाया है.

इस दौरान ओवैसी ने अपनी पार्टी AIMIM का हवाला देते हुए बोला था , ''BJP वाले नहीं चाहते कि भारत मज्लिस मुक्त हो. असल में बीजेपी वाले चाहते हैं कि देश मुसलमानों से 'मुक्त 'हो जाए. बीजेपी वाले ये नहीं चाहते कि हिंदुस्तान कांग्रेस मुक्त हो. उनका मकसद मुसलमानों को देश से अलग करना है. लेकिन मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारतीय संविधान के अनुसार यहां रहने का अधिकार है".

Advertisement

Published November 10th, 2018 at 14:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo