Advertisement

Updated December 11th, 2018 at 13:37 IST

भूख लगे तो भी मत मंगवाना ऑनलाइन फूड! 'डिलीवरी बॉय' यूं उड़ाते हैं ग्राहकों का खाना- VIDEO देखें

बता दें, इस शख्स ने Zomato कंपनी की शर्ट पहनी हुई है. जिसके बाद से ही कंपनी लोगों के निशाने का पर आ गई है..

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग एंड रेस्टोरेंट प्लेटफॉर्म Zomato से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड्डल्ले से वायरल हो रहा है. जिसमें एक डिलवरी बॉय जैसे दिखने वाला शख्स कथित तौर पर डिलवरी होने वाले खाने को खाता हुए नजर आ रहा है.  

बता दें, इस शख्स ने Zomato कंपनी की शर्ट पहनी हुई है. जिसके बाद से ही कंपनी लोगों के निशाने का पर आ गई है..

वायरल वीडियो में एक युवक को देखा जा सकता है, जो किसी सड़क किनारे अपने स्कूटर के साथ खड़ा हुआ है. हालांकि ये वीडियो किसी जगह बनाया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन वीडियो में वो शख्स डिवलरी के लिए समझे जाने वाले खाने को खाता हुआ दिखाई दे रहा है. यहीं नहीं वो खाना खाने के बाद खाने को वापस पैक करके बैग में रख देता है फिर कोई दूसरा खाने का पैकेट निकाल कर खाने लगाता है.

इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद से कई लोग सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चिंता जाता रहे हैं. हालांकि कंपनी ने कुछ ही देर बाद सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. 

ज़ोमैटो के प्रवक्ता के एक बयान में कहा, "हम इन प्रकार की रिपोर्टों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और इसकी जांच कर रहे हैं. हालांकि हम इसे फिर से शुरू करना चाहते हैं - यदि यह वीडियो प्रामाणिक है, तो उपयोगकर्ताओं के साथ हमारे एकाधिक संचार चैनल दिए गए हैं, जो ज़ोमैटो से उच्चतम मानकों की अपेक्षा करते हैं और जैसे ही उन्हें अपने आदेश प्राप्त होते हैं, उन्हें सबसे छोटे विचलन और विसंगतियों को हाइलाइट करते हैं, यह असामान्य है और दुर्लभ मामला "

घटना के बाद, कंपनी ने नए पैकेजिंग जारी करने का भी फैसला किया है जिसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.

"दुर्भाग्यवश, यह रेस्तरां से डिलीवरी के रास्ते पर भोजन के साथ छेड़छाड़ की वास्तविक संभावना पर प्रकाश डाला गया है. हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं और जल्द ही हम इसके खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए  tamper proof tapes और अन्य सावधानी पूर्वक उपाय लेकर आएंगे. 


आप भी देखें ये वीडियो...

 

Advertisement

Published December 11th, 2018 at 13:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo