Advertisement

Updated February 5th, 2020 at 15:00 IST

राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन पर योगी ने दी Pm मोदी को बधाई, कहा- 'यह हर्ष-उत्कर्ष का अवसर है'

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिये कोटिशः धन्यवाद।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिये कोटिशः धन्यवाद।

प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा। जय श्री राम!'

योगी ने आगे लिखा अवधपुरी में श्री राम जन्मभूमि पर स्थापित होने वाला मंदिर सामाजिक समरसता का प्रतीक स्थल होगा। 5 दशकों की प्रतीक्षा के बाद अब शीघ्र ही भव्य-दिव्य मंदिर में हमारे आराध्य प्रभु श्री राम विराजमान होंगे। यह हर्ष-उत्कर्ष व आनंद-उल्लास का अवसर है। प्रभु श्री राम हमारा मार्ग प्रशस्त करें।

उन्होंने ट्रस्ट में दलित समाज के एक सदस्य को जगह देने के फैसले पर खुशी जताते हुए लिखा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की पहली शिला दलित समाज के श्री कामेश्वर चौपाल जी ने रखी थी। 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट के 15 सदस्यों में भी एक सदैव दलित समाज से होगा। इस निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री 
नरेंद्र मोदी जी का आभार।

वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में इस बाबत घोषणा की ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या कानून के तहत अधिग्रहीत 67.70 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को हस्तांतरित करने का फैसला किया है।
 

Advertisement

Published February 5th, 2020 at 15:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo