Advertisement

Updated September 24th, 2022 at 23:32 IST

Xi Jinping House Arrest: 'क्या बीजिंग में नजरबंद हैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग?' सुब्रमण्यम स्वामी ने कही ये बात

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) आजकल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'जिनपिंग को नजरबंद रखा गया है।'

Reported by: Digital Desk
PC: AP
PC: AP | Image:self
Advertisement

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) आजकल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'जिनपिंग को नजरबंद रखा गया है।' इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस चर्चा के जांच और इसपर लगाम लगाने की जरूरत है।

भाजपा नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब जिनपिंग शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के लिए समरकंद में थे, तो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को उन्हें सेना के प्रभारी पद से हटाने, अब "फिर हाउस अरेस्ट करने" के दावे सामने आए, लेकिन चीनी सरकार ने कभी इन दावों की ना पुष्टि की गई ना खारिज।

अफवाहों की जांच जरूरी: स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा,

"नई अफवाह की जाँच की जानी चाहिए: क्या शी जिनपिंग बीजिंग में नजरबंद हैं? जब शी हाल ही में समरकंद में थे, तो कहा जा रहा था कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने शी को सेना के पार्टी प्रभारी से हटा दिया। फिर हाउस अरेस्ट की खबर, ऐसी कई अफवाहें आ रही हैं।"

स्वामी ने एक पोस्ट को भी रीट्वीट किया, जिसमें दावा किया गया था कि शी को "PLA के प्रमुख के रूप में हटाए जाने के बाद पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैन्य वाहन चीन की राजधानी बीजिंग की ओर बढ़ रहे हैं।" पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि देश में 59 फीसदी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कई वरिष्ठ अधिकारियों को जेल भेज दिया गया है। चीन से आने वाली खबरों को देखते हुए स्थिति की सच्चाई स्पष्ट नहीं है। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि देश में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Roger Federer Retirement: कुछ ऐसे खत्म हुआ खेल जगत में रोजर फेडरर का सफर, नम आंखों से टेनिस को कहा अलविदा

रिपोर्ट्स ऐसे समय में आई हैं जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) 16 अक्टूबर को दशक में दूसरी बार बैठक करने वाली है। इस बैठक के दौरान, शी जिनपिंग के भविष्य के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

शी 2013 में पार्टी के अध्यक्ष बने। 2018 में उन्होंने इस पद पर रहने के लिए 10 साल की सीमा को समाप्त कर दिया। जिसके बाद उनके दो पूर्व अध्यक्षों ने उन्हें माओत्से तुंग के बाद से पार्टी का सबसे प्रमुख नेता बना दिया।

पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी मौजूदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हालातों की समीक्षा करेगी। इस बैठक में "कार्य योजनाओं और मौलिक नीतियों को भी तैयार किया जाएगा।"

यह भी पढ़ें: TRPReport सूत्रों के हवाले से TRP हेरफेर मामले में बड़ा खुलासा, एक और चैनल का नाम आया सामने

Advertisement

Published September 24th, 2022 at 23:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo