Advertisement

Updated May 30th, 2023 at 19:27 IST

मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे पहलवानों पर गंगा सभा समिति ने कहा- आरती करें, राजनीति नहीं

बीते करीब एक महीने से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान मंगलवार को हरिद्वार में मेडल विसर्जित करने पहुंचे।

Reported by: Deepak Gupta
Wrestler
Wrestler | Image:self
Advertisement

Wrestler Protest: बीते करीब एक महीने से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान मंगलवार को हरिद्वार में मेडल विसर्जित करने पहुंचे। खिलड़ियो के गंगा में मेडल विसर्जित करने के ऐलान के बाद हरिद्वार में गंगा आरती समिति खिलाड़ियों के विरोध करने का फैसला किया है। 

हरिद्वार में गंगा आरती समिति का कहना है कि आंदोलन को धार देने के लिए हर की पौड़ी को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं। यहां आरती करें, राजनीति न करें। 

हरिद्वार में पहलवानों के पहुंचने पर वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी है। वही लोग सोशल मीडिया पर पहलवानों से सवाल पूछ रहे है कि मेडल देश के या उनके निजी। किस हक से वो इन्हें गंगा में बहाने के लिए आए है। 

राकेश टिकैत की पहलवानों को नसीहत

वहीं प्रदर्शन के दौरान पहलवानों का समर्थन करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खिलाड़ियों को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्हें मेडल गंगा में नहीं बहाने चाहिए। मेडल देश का गौरव होते हैं। यदि वो चाहें तो मेडल पत्र लिखकर राष्ट्रपति के लौटा दें। 

 

इसे भी पढ़ें: IPL में जडेजा की जादुई इनिंग के बाद रिवाबा ने बीच मैदान जो किया, दुनियाभर के लोग कर रहे चर्चा!

अपनी मांगों को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन

पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: J&K: अनंतनाग आतंकी हमले की LG सिन्हा ने की निंदा, मृतक के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

Advertisement

Published May 30th, 2023 at 19:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo