Advertisement

Updated June 7th, 2023 at 08:55 IST

Wrestlers Protest: पहलवानों से चर्चा को तैयार सरकार, Anurag Thakur बोले- बातचीत के लिए फिर भेजा गया बुलावा

केंद्र सरकार पहलवानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है पहलवानों को मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बुलावा भेजा है।

Reported by: Kanak Kumari
Anurag Thakur Invites Wrestlers
Anurag Thakur Invites Wrestlers | Image:self
Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि पहलवान अपनी नौकरी पर लौटे जरुर हैं लेकिन उन्होंने ये बात साफ कर दी है कि सरकार से उन्हें कोई समस्या नहीं है। पहलवानों की दिक्कत बृजभूषण शरण सिंह से है। इस बीच केंद्र सरकार पहलवानों के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है। एक बार फिर से अनुराग ठाकुर ने उन्हें मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बुलावा भेजा है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, "सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इच्छुक है। मैंने एक बार फिर से पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।" 

पहलवानों का दावा

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शीर्ष भारतीय पहलवानों के अपनी नौकरी पर वापस से लौट गए हैं। इससे पहले पहलवानों ने प्रदर्शन के दौरान कहा था कि वे अपने मेडल गंगा नदी में बहाने जा रहे थे, वे अपनी नौकरी छोड़ देंगे। सोमवार को ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने इस तरह के सुझावों पर नाराजगी जताई और दावा किया कि जो लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें न्याय के लिए अपनी लड़ाई छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं, वे अब उनकी नौकरी छोड़ने की बात कर रहे हैं।

FIR में लगाए गए ये आरोप 

मामले में दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं। दोनों FIR में IPC की धारा 354, धारा 354डी और धारा 34 के तहत शिकायत की गई है। इसमें एक से तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है। पहले FIR में 6 पहलवानों ने आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: Mumbai: हॉस्टल में छात्रा की लाश मिलने से हड़कंप, ट्रेन के आगे कूदकर आरोपी ने भी की खुदकुशी

Advertisement

Published June 7th, 2023 at 08:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo