Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 19:36 IST

World Rhino Day: असम सरकार ने जब्त किए गैंडे के सींग को जलाया, पीएम मोदी ने की सराहना

विश्व गैंडा दिवस के मौके पर (World Rhino Day) असम में गैंडे की सींग (Rhino Horns) के अवैध शिकार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को सराहना की।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

विश्व गैंडा दिवस के मौके पर (World Rhino Day) असम में गैंडे की सींग (Rhino Horns) के अवैध शिकार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को सराहना की। अमेरिका की यात्रा (PM Modi America Visit) पर निकले पीएम मोदी ने असम सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एक सींग वाला गैंडा देश का गौरव है।

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि 'टीम असम का सराहनीय प्रयास। एक सींग वाला गैंडा भारत का गौरव है और इसकी भलाई के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।'

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर लगाया 'खजाना लूटने और लोगों का शोषण' करने का आरोप, डिप्टी CM पर जमकर बोला हमला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर कहा कि 'असम और भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। असम में अवैध शिकार को समाप्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए हमने एक सींग वाले गैंडों के 2479 सींगों के भंडार को जलाने का एक असाधारण कदम उठाया है, जो विश्व स्तर पर अपनी तरह का पहला है।'

एक सींग वाले गैंडे के सींग को पूरे विधि-विधान और राजकीय सम्मान (बंदूक की सलामी) के साथ जलाया गया। विश्व राइनो दिवस को चिह्नित करने के लिए, पुजारियों द्वारा एक समारोह किया गया, जहां असम पुलिस के बैंड ने गायत्री मंत्र के बाद अंतिम संस्कार की धुन बजाई। इसके बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ड्रोन से सींगों को जलाया। 

इसे भी पढ़ें: असम में जमीन खरीद-बिक्री के संबंध में अवैध भूमिका निभाने वाले 453 लोगों को पकड़ा गया

सीएम सरमा ने शिकारियों को दिया कड़ा संदेश

इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मुद्दे को संबोधित करते हुए शिकारियों को कड़ी चेतावनी दी थी। सीएम ने कहा था, 'अवैध शिकार अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिकारियों को भी समझ आ गया है कि मौजूदा सरकार बहुत सख्त है। गैंडों की प्राकृतिक मौत से बरामद गैंडों के सींगों को नष्ट करने के लिए असम सरकार ने पिछले हफ्ते कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया। हमने दुनिया को एक संदेश भेजा है कि गैंडे के सींग का कोई औषधीय मूल्य नहीं है और यह सिर्फ एक अंग है जो किसी काम का नहीं है।"

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 19:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
5 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo