Advertisement

Updated October 9th, 2019 at 21:37 IST

'पुलिस बलों को नागरिकों के अनुकूल, स्वीकार्य बनाने के लिए काम करें': अधिकारियों को PM मोदी का 'सुशासन' मंत्र

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने अधिकारियों से अपने दिन-प्रतिदिन के काम में सेवा भाव और समर्पण को शामिल करने के लिए कहा।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पुलिस बलों को नागरिकों के दृष्टिकोण को समझना चाहिए और बल को नागरिकों के अनुकूल एवं स्वीकार्य बनाने के लिए काम करना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को 2018 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के पर्यवेक्षाधीन अधिकारियों से मुलाकात की और कहा कि पुलिस बल को नागरिकों के दृष्टिकोण को समझना चाहिए ।

प्रधानमंत्री ने 2018 बैच के 126 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों से मुलाकात के दौरान युवा अधिकारियों को राष्ट्र की बेहतरी के लिए समर्पण के साथ-साथ अथक रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने अधिकारियों से अपने दिन-प्रतिदिन के काम में सेवा भाव और समर्पण को शामिल करने के लिए कहा।

उन्होंने पुलिस बल को आम नागरिकों से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया और कहा, ‘‘ प्रत्येक अधिकारी को पुलिस बल के बारे में नागरिकों के दृष्टिकोण को समझना चाहिए और पुलिस बल को नागरिकों के अनुकूल और स्वीकार्य बनाने के लिए काम करना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराध की रोकथाम के बारे में पुलिस की भूमिका पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने आधुनिक पुलिस बल के सृजन में प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला।

मोदी ने आकांक्षी जिलों को सामाजिक परिवर्तन के उपकरण के रूप में परिवर्तित करने के लिए पुलिस की भूमिका के बारे में भी चर्चा की।

उन्होंने 2018 बैच में बड़ी संख्या में महिला परिवीक्षकों के शामिल होने की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस बल में महिलाओं की अधिक संख्या से पुलिस व्‍यवस्‍था में सकारात्मक प्रभाव पड़ने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी काफी सहयोग मिलेगा।

अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से अपने ऊपर विश्वास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आधिकारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ आत्मविश्वास और निहित ताकत से उन्‍हें दिन-प्रतिदिन की चुनौतियों से निपटने में सहायता मिलेगी।

(इनपुट- भाषा)

Advertisement

Published October 9th, 2019 at 21:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo