Advertisement

Updated May 24th, 2021 at 08:22 IST

पति संग लावारिस कोरोना शवों का अंतिम संस्कार करती है ये महिला, छोड़ी नर्स की नौकरी

कोरोना काल में रोजाना हजारों मौतें हो रही है। लोग इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रह हैं।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

कोरोना काल में रोजाना हजारों मौतें हो रही है। लोग इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रह हैं। तो वहीं कुछ लोग इस महामारी के दौरान नेक कार्य कर मिसाल बन रहे हैं। ऐसी ही कुछ कहानी नर्स मधुस्मिता प्रुस्टी की। जिन्होंने लावारिश कोरोना शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए अपनी नर्स की नौकरी छोड़ दी। 

दरअसल मधुस्मिता ओडिशा के भुवनेश्वर शहर की रहने वाली हैं, यहां पर उनके पति लावारिश कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। पति की मदद के लिए मधुस्मिता ने अपनी नर्स की नौकरी छोड़ दी। मधुस्मिता कोलकाता के फोर्टिस अस्पताल में नर्स की नौकरी करती थी।

एनएनआई न्यूज एजेंसी से मधुस्मिता ने कहा कि "मैंने 9 साल तक मरीजों की देखभाल की। ​​2019 में यहां अपने पति को लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने में मदद करने के लिए लौटी। मैंने 2।5 साल में 500 शवों का अंतिम संस्कार किया और पिछले साल भुवनेश्वर में 300 से अधिक कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया। एक महिला होने के नाते, मुझे इसके लिए आलोचना भी झेलनी पड़ी, लेकिन मैंने अपने पति द्वारा चलाए जा रहे ट्रस्ट के तहत काम करना जारी रखा है।"

इसे भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज; कोरोना को बताया था 'भारतीय वेरिएंट'

ओडिशा में कोरोना का कहर 

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में बीते 24 घंटे में 12,852 कोरोना वायरस के नए मामले मिले हैं, राज्य में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,92,382 हो गई है। राज्य में बीते दो सप्ताह से लॉकडाउन लागू है। इसके बावजूद पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जो एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत है। राज्य में अबतक इस महामारी से 2,484 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

Published May 24th, 2021 at 08:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo