Advertisement

Updated November 22nd, 2018 at 20:59 IST

बॉयफ्रेंड की हत्या कर महिला ने शव की बनाई 'बिरयानी'', फिर मजदूरों को दे डाली दावत

अखबार ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लिखा कि आरोपी करीब सात साल से अपने प्रेमी के साथ रिलेशनशिप में थी.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

नफरत किस कदर आपको अंधा और दरिंदा बना देती है, इसका जीता जागता उदाहरण सुंयक्त अरब अमीरात में देखने को मिला. जहां एक प्रेमीका ने नफरत की सारी हदों को पार करते हुए अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर  दी. यहीं नहीं महिला पर शव के टुकड़े- टुकड़े कर बिरयानी के रूप में मजदूरों को खिलाने का भी आरोप लगा है

स्थानीय पुलिस के मुताबिक महिला मोरक्को की रहने वाली है और अपने प्रेमी के कम होते प्यार को लेकर परेशान थी जिसके चलते उसने अपने प्रेमी की तीन महीने पहले हत्या कर दी. लेकिन किसी को भी इसकी भनक नहीं हुई.

ये घटना तब सबके सामने आ सकी जब महिला के ब्लेंडर से एक मानव दांत मिला.

अमीरात के सरकारी अखबार द नेशनल रिपोर्ट्स की माने तो महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और यह भी माना कि उसने गुस्से में  आकर अपने प्रेमी को मारा है.

महिला की उम्र करीब 30 साल के लगभग बताई जा रही है और अब उस पर स्थानीय कानून के मुताबिक हत्या का केस चलेगा.

यह भी पढ़ें - #KillPMPlot : PM मोदी की हत्या की साजिश मामले में पुणे पुलिस ने 'अर्बन नक्सलियों' के खिलाफ दायर की चार्जशीट, इन लोगों के नाम शामिल...

अखबार ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लिखा कि आरोपी करीब सात साल से अपने प्रेमी के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन एक दिन प्रेमी ने उसे कहा कि वो उससे शादी ना कर दूसरी लड़की से शादी करना चाहता है.. 

इस बात से महिला इतनी नाराज हो गई कि उसने गुस्से में आकर अपने ब्यॉयफ्रेंड की हत्या कर दी. जिसके बाद  महिला ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े- टुकड़े कर चावल के साथ पकाए और पास में रहने वाले मजदूरों को खिला दिए. 

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मारे गए व्यक्ति का भाई उसकी खोज में वहां आया. जहां उसे महिला के ब्लेंडर से एक मानव दांत मिला. शख्स ने पुलिस को वो दांत डीएनए जांच के लिए सौंप दिया. रिपोर्ट में हत्या का खुसाला हो सका.   

यह भी पढ़ें- खशोगी की हत्या को लेकर अपने फैसले पर ट्रंप ने दी दलील, कहा- 'मेरे लिए पहले अमेरिका है' 

Advertisement

Published November 22nd, 2018 at 15:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
NIA
24 मिनट पहलेे
 former Delhi Jail Minister Satyendra Jain
38 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo