Advertisement

Updated May 2nd, 2021 at 20:43 IST

क्या पीएम मोदी के खिलाफ ममता बनर्जी होंगी 2024 में विपक्ष का चेहरा?

बंगाल की इस जीत से काफी पहले से ममता इकलौती विपक्षी नेता हैं। जो तमाम अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देती रही हैं।

Reported by: Neeraj Chouhan
PTI
PTI | Image:self
Advertisement

बंगाल की सियासत में सक्रिय जिन लोगों ने दीदी के इस नारे को हल्के में लिया, उन्हें आज सबसे बड़ा सियासी सबक मिल गया और ये सबक सिर्फ बंगाल तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि बंगाल के चुनावी नतीजे का असर, राष्ट्रीय राजनीति पर भी पड़ेगा। जहां पिछले 7 सालों से सिर्फ एक ही चेहरा छाया हुआ, इतने सालों बाद भी विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई मुकम्मल चेहरा नहीं मिला है। लेकिन इस बार बंगाल का चुनाव टीएमसी-बीजेपी से ज्यादा ममता बनाम मोदी हो गया था। जिसमें 

बंगाल की इस जीत से काफी पहले से ममता इकलौती विपक्षी नेता हैं। जो तमाम अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देती रही हैं। भद्रलोक के चुनावी नतीजों ने दीदी की विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा बनने की दावेदारी को और मजबूत कर दिया है। यही वजह कि कुछ विपक्षी दलों ने बिना वक्त गंवाएं इस तीसरी प्रचंड जीत के लिए उन्हें बधाइयां दे दीं, जिसमें सबसे पहले बारी समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की।   

 2014 से राष्ट्रीय राजनीति में नरेंद्र मोदी के उदय के बाद से कई बार विपक्ष ने राजनीतिक तौर पर उन ग्रहण लगाने की कोशिश की। लेकिन मोदी की लोकप्रियता और अपार जनसमर्थन की वजह से कामयाब नहीं हो पाए। चुनाव दर चुनाव कांग्रेस खासकर राहुल की चुनावी असफलताओं ने भी विपक्ष को कमजोर किया। इस बार 134 साल पुरानी पार्टी उनके नेतृत्व में 44 सीटों से 1 सीट पर सिमट गई। 

राहुल की मौजूदगी के बावजूद कांग्रेस को 43 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। जिसने कांग्रेस के इस युवराज की दावेदारी को बेहद कमजोर कर दिया है। जबकि शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव, मायावती किसी क्षेत्रीय नेता की ही तरह अपने राज्यों में उलझे रह गए। जिसकी वजह से मतदाताओं में ये संदेश गया कि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। लेकिन बंगाल के नतीजों ने ममता दीदी को धमाकेदार तरीके से मोदी के सामने लाकर खड़ा कर दिया। चुनावी रण में लगातार तीसरी बार अपने दम पर जीत दर्ज करने वाली दीदी। विपक्ष की सिरमौर बनने की राह पर हैं। जिसकी झलक दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं के बयानों में भी साफ दिख रही है।

 

Advertisement

Published May 2nd, 2021 at 20:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo