Advertisement

Updated May 14th, 2021 at 20:55 IST

इजरायल और फिलिस्तीन में जंग: इजरायल का हमास पर हमला जारी

इजरायल के आसमान में ऱॉकेट के गर्जना से हाहाकार मच गया है। आसमान में हमास के रॉकेट को इजरायल का डोम सिस्टम तबाह कर देता है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

इजरायल के आसमान में ऱॉकेट के गर्जना से हाहाकार मच गया है। आसमान में हमास के रॉकेट को इजरायल का डोम सिस्टम तबाह कर देता है। इस बार इजरायल ने ठान लिया है कि फिलिस्तीन में बैठे हमास के आतंकियों को चुन चुनकर मार गिराएंगे। यहीं वजह है जब हमास ने इजरायल पर रॉकेट से हमला बोला तो ऐसा जवाबी पलटवार हुआ कि हमास की कमर ही टूट गई। इजरायली सेना का दावा है कि गाजा में हमास के पास फिलहाल 20 से 30 हजार रॉकेट मौजूद है और अभी बौखलाहट में हमास और भी हमले कर सकता है। हमास ने बीते तीन दिनों में अंधाधुंद रॉकेट दागे हैं जिसके निशाने पर इजरायल के आम लोग रहे हैं। इजरायल के हवाई हमले में उग्रवादी संगठन हमास का गाजा सिटी कमांडर मारा गया।

माना जा रहा है कि 2014 में गाजा की जंग के बाद से बुधवार के हमले में मारा जाने वाला बसम ईसा हमास का अब तक का सबसे बड़ा आतंकी था। हमास के 14 आतंकी अभी तक मारे जा चुके हैं। इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर दुनिया भी बंटी हुई दिख रही है। एक तरफ ईरान समेत कई इस्लामिक देशों ने इजराइल की निंदा की है तो दूसरी तरफ अमेरिका ने उसका समर्थन किया है।

'जंग' पर दुनिया की नजर
किस देश ने दिया क्या बयान?

  • दुनिया मिलकर इजराइल को कड़ा सबक सिखाए- तुर्की 
  • इजराइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार- अमेरिका
  • रॉकेट हमले फौरन रुकें- ब्रिटेन
  • मुस्लिम देशों के खिलाफ इजरायल आतंकी ठिकाना- ईरान  
  • हम हिंसा के खिलाफ, गाज़ा से रॉकेट हमले निंदनीय- भारत

जिस तरह से इजरायल का हमला जारी है। गाजा पट्टी पर भी कब्जा हो सकता है। इजरायल के लॉड शहर में अरब मूल के लोगों ने  हिंसक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और जवाब में पुलिस ने स्टन ग्रेनड का इस्तेमाल किया। इजरायली प्रधानमंत्री ने लॉड में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। 1966 के बाद ये पहली बार हुआ है कि सरकार ने अरब समुदाय के ख़िलाफ़ आपातकालीन अधिकारों का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यहूदियों के कई प्रार्थना स्थलों और दूकानों में आग लगा दी गई। बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष खत्म होगा। क्या गाजा पट्टी जो आज जंग का मैदान बन चुका है उस पर इजरायल का कब्जा होगा या फिर अबकी बार हमास की बर्बादी तय है? 
 

Advertisement

Published May 14th, 2021 at 20:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo