Advertisement

Updated October 8th, 2020 at 16:22 IST

'बाबा का ढाबा' पर उमड़ी भीड़ तो भावुक होकर बोले कांता प्रसाद, 'हमारे साथ आज पूरा हिंदुस्तान'

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बता दें, उनके ढाबे पर लोग भारी तादाद में खाने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भी भरोसा दे रहे हैं। दरअसल बुधवार को उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनकी दुकान पर लॉकडाउन की वजह से बिलकुल बिक्री नहीं हो रही थी। वीडियो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया और अब लोग उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं। 

बता दें, 1990 के दशक से मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपति का वीडियो वायरल होने के बाद आज ढाबे के बाहर काफी लोगों की भीड़ दिखी। 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने बताया, "लॉकडाउन की वजह से बिलकुल बिक्री नहीं हो रही थी। आज पूरा हिंदुस्तान हमारे साथ है।"

उनकी पत्नी बादामी देवी ने कहा, 'बिक्री कम होती थी। कोई ग्राहक नहीं आता था तो खाना बच जाता, जिसे हम घर ले जाते और घर पर सब वही खाना खाते।'

समर्थन में उतरा बॉलीवुड

वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी ट्वीट करते हुए उनका समर्थन किया है। रवीना ने कहा, 'बाबा का ढाबा, दिल्ली वालों दिल दिखाओ। जो भी यहां पर खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे। मैं उस तस्वीर के साथ एक स्वीट सा मैसेज लिखूंगी। सपोर्ट लोकल बिजनेस, लोकर वेंडर।'

इसे भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने शेयर किया पायल घोष द्वारा नोटिस ‘रिसीव’ करने का सबूत, मानहानि का किया था केस

इसे भी पढ़ें: हाथरस स्टिंग: श्योराज से पुलिस की पूछताछ; राहुल और प्रियंका गांधी की 'भूमिका' को लेकर भी हो सकती है जांच

Advertisement

Published October 8th, 2020 at 16:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo