Advertisement

Updated January 10th, 2020 at 16:46 IST

ABVP के घायल छात्र ने प्रियंका गांधी वाड्रा को सुनाई अपनी दास्तां, यूं मुंह मोड़ कर चली गईं: देखें VIDEO

दिल्ली के एम्स ट्रामां सेंटर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा घायल एबीवीपी कार्यकर्ता की मांगो को इग्नोंर करती नजर आ रही हैं।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

5 जनवरी को दिल्ली के एम्स ट्रामां सेंटर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो सामने आया है  जिसमें वह घायल एबीवीपी कार्यकर्ता की मांगो को इग्नोंर करती नजर आ रही हैं। दरअसल यह वीडियो वक्त ही जब प्रियंका गांधी वाड्रा जेएनयू के घायल छात्रों को देखने के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची थी। घायल छात्रों से मुलाकात के दौरान उनसे ABVP के घायल छात्र ने उन्हें अपनी दांस्ता सुनानी चाही तो वह पीठ दिखा कर वहां से चली गई। प्रियंका गांधी यह शर्मनाक वीडियो ABVP ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट करते हुए यह दावा किया कि वह 'मदद से पहले विचारधारा देखती हैं।''

जेएनयू छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ता शिवम चौरसिया ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा अगर जेएनयू के घायल छात्रों से मिलने एम्स के ट्रामा सेंटर पहुचंती हैं उस लिस्ट में मैं भी मौजूद था । प्रियंका गांधी आने के बाद मैंने उनसे कहा मैं यूपी के सूलतानपुर से हूं और मुझे SFI,आयसा और लेफ्ट विंग के छात्रों ने पिटा है । लेकिन उन्होंने हमारी एक भी बात को सूना नहीं । उनके सीक्यूरिटी गार्ड ने मुझे रोका और वह मुंह मोड़ कर चली गईं। यह लगभग 10-11 के बीच की बात है। एक तरफा नहीं होना चाहिए इसलिए मैं प्रियंका गांधी से मिलने चले गया। इनके लिए इंसानियत नहीं बल्कि आइडियोलॉजी मायने रखता है।


शिवम ने कहा बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी और कई मंत्री आए तो वह सभी घायल छात्रों से मिल कर गए और सबका हालचाल जाना। 

बता दें प्रियंका गांधी ने ट्रामा सेंटर में घायल छात्रों से मुलाकात के बाद  ट्वीट किया कि 'सेंटर में घायल छात्रों ने मुझे बताया कि गुंडों ने परिसर में उन पर लाठी और अन्य हथियारों से हमला किया। कई के सिर पर चोट लगी है। एक छात्र ने कहा कि पुलिस ने उसके सिर पर कई बार लात मारी।'


https://twitter.com/priyankagandhi/status/1213876082941677573

इससे पहले एबीवीपी ने वीडिया जारी किया जिसमें एक लड़का तेजी से भाग रहा है और उसके पीछे गई लोग भागते हुए आ रहे हैं। ट्वीट करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि बचकर भागत हुआ लड़का, जेएनयू छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ता शिवम चौरसिया है और लेफ्ट विंग से जुड़े छात्र उसका पीछा कर रहे हैं।

https://twitter.com/ABVPVoice/status/12142


 

Advertisement

Published January 10th, 2020 at 16:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo