Advertisement

Updated May 1st, 2021 at 13:11 IST

बंगाल: 'वैक्सीन' की कमी से अस्पतालों में नहीं शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, सरकार ने कहा- 'निर्माताओं को लिखें पत्र'

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि राज्य में टीके की डोज मिलने के बाद ही 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

देश में आज से तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि राज्य में टीके की डोज मिलने के बाद ही 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को टीका लगाया जाएगा। ममता  बनर्जी के नेतृत्व के वाली सरकार ने कहा कि राज्य में 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण जारी रहेगा। 

इस बीच, कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ डॉ रूपाली बसु ने कहा है कि उनका अस्पताल 18-44 आयु वर्ग के लोगों के बीच टीकाकरण के लिए तैयार है, लेकिन अभी टीकाकरण अभियान को शुरू करने के लिए उनके पास COVID-19 वैक्सीन की खुराक नहीं है. रूपाली बसु ने आगे बताया कि उन्होंने वैक्सीन निर्माताओं- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक को वैक्सीन के लिए पत्र भी लिखा है, लेकिन वे जून तक COVID-19 वैक्सीन खुराक नहीं दे पाएंगे।

डॉ रूपाली बसु ने एएनआई को बताया, "COVID-19 के तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान अन्य चरणों से अलग है, हमें सरकार से कहा गया है कि वे वैक्सीन की आपूर्ति के लिए सीधे मैन्युफैक्चरर्स को पत्र लिखे। हमने भारत बॉयोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को पत्र भी लिखा है। दोनों निर्माताओं ने कहा कि वो जून तक हमें वैक्सीन प्रदान करने में सक्षम नहीं होंगे. हम अभी भी उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे पास टीका नहीं है लेकिन हम स्टाफिंग, टीकाकरण केंद्र और प्रक्रिया के साथ तैयार हैं। हम टीकाकरण शुरू करेंगे।”

निजी अस्पताल के सीईओ ने उम्मीद की है कि पांच मई से अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक मई को छुट्टी है, दो मई को चुनाव परिणाम आएगा. तीन और चार मई टीकाकरण के दिन नहीं है. हम टीकाकरण निर्मताओं से बात कर रहे हैं उम्मीद है कि पांच तक मुझे टीके लग जाएगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मानवता हुई शर्मसार, कोरोना संक्रमित शव की जेब से पैसे निकालते दिखे वार्ड ब्वॉय, देखें VIDEO

आपको बता दें कि देश में आज से तीसरे चरण के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। हालांकि कुछ राज्यों ने टीके की कमी का हवाला देते हुए इस अभियान को शुरू नहीं किया है. 

Advertisement

Published May 1st, 2021 at 13:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo