Advertisement

Updated February 28th, 2019 at 10:03 IST

भारत के लिए कूटनीतिक जीत: अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस ने मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने के लिए पेश किया नया प्रस्ताव

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश किया है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख को ब्लैकलिस्ट करने के लिए प्रस्ताव पेश किया है। इसमें कहा गया है कि जैश ने कश्मीर के पुलवामा में एक भारतीय अर्धसैनिक बल के काफिले पर हमला किया।

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश किया है। जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के नेता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल करने का यह तीसरा प्रयास था, जो उसे वैश्विक यात्रा प्रतिबंध और संपत्ति फ्रीज के अधीन करेगा।

सूची में नाम आने से मसूद पर वैश्विक यात्रा प्रतिबंध लग जाएगा और साथ ही उसकी संपत्ति जब्त हो जाएगी। पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में वीटो के अधिकार वाले तीन देशों ने बुधवार को यह नया प्रस्ताव पेश किया। 

तीन देशों की ओर से पेश इस नए प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति को 10 कामकाजी दिन में विचार करना होगा। 

बता दें, 14 फरवरी, 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों की एक बस में घुसा दिया, जिसमें 40 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। भारत ने हवाई हमले करके कायरतापूर्ण हमले का पुरजोर विरोध किया और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में JeM के आतंकी शिविरों को खाक में बदल दिया। 

इस एयर स्ट्राइक के दौरान महज़ 17 मिनट के भीतर 245 से अधिक पैदल सैनिकों और आतंकवादियों को मार दिया गया।

इसके बाद भारतीय वायुसेना ने बुधवार को जम्मू & कश्मीर के दो सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया था। इसके साथ ही इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तानी जेट का डट कर सामना किया।

पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश के बाद उसे भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया। जम्मू-कश्मीर के लाम और केजी सेक्टरों में घुसपैठ के बाद भारतीय वायु सेना ने पाक की सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

इसे भी पढ़ें - हर बार परास्त हुआ पाक, आजादी के बाद 1965, 1971 और 1999 की जंग में भारत ने चटाई धूल.. देखें यहां

लाज़मी है कि मसूद अजहर के खिलाफ ये प्रस्ताव भारत की कूटनीतिक जीत से कम नहीं है। मसूद अज़हर पर बैन लगाने के लिए UNSC में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने प्रस्ताव दिया है। UNSC के बाद मानवाधिकार परिषद से भी पाक को फटकार लगा सकती है।

Advertisement

Published February 28th, 2019 at 09:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo