Advertisement

Updated June 21st, 2021 at 23:42 IST

अमेरिकी नौसेना ने समंदर में किया 18 हजार किलो के बम का परीक्षण, बम फूटने से भूकंप के झटके किए गए महसूस

खबरों के मुताबिक इस विस्‍फोट से समुद्र के अंदर रिक्‍टर पैमाने पर 3। 9 की तीव्रता वाला भूकंप आ गया। इस महाविस्‍फोट का वीडियो अब वायरल हो गया है।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

अमेरीकी नौसेना ने पूर्वी तट पर फ्लोरिडा के पास फुल शिप शॉक ट्रायल किया,  इस दौरान अपने विमानवाहक जहाज यूएसएस जेरल्ड आर फोर्ड की युद्ध स्थितियों से जूझने की क्षमता को जांचने के लिए करीब 18 हज़ार किलोग्राम के बम का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि अमेरिकी नौसेना ने बम का य‍ह विस्‍फोट पानी के अंदर किया जबकि उनका एयरक्राफ्ट कैरियर पानी की सतह पर था।  इस ट्रायल से यह पता चला कि बम हमले की सूरत में यह एयरक्राफ्ट कैरियर कितना उसे झेल सकता है और युद्ध के दौरान यह कितना प्रभावी साबित होगा। बताया जा रहा है कि ये परीक्षण सफल रहा। 

खबरों के मुताबिक इस विस्‍फोट से समुद्र के अंदर रिक्‍टर पैमाने पर 3। 9 की तीव्रता वाला भूकंप आ गया। इस महाविस्‍फोट का वीडियो अब वायरल हो गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अमेरिका ने ये विस्फोट और ट्रायल किया क्यों। क्यों अपने अरबों रुपये के एयरक्राफ्ट कैरियर के पास 18 हज़ार किलो का बम फेंका। 


माना जा रहा है कि चीनी नौसेना की बढ़ती समुद्री ताकत से निपटने में लगी है अमेरिका।  दोनों ही देश दक्षिण चीन सागर से लेकर प्रशांत महासागर में एक दूसरे से इक्कीस होने की बात करते हैं। पिछले कुछ सालों में दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना ने अपने सबसे ताकतवर बेड़े उतार दिए हैं। भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशे के साथ मिलकर अमेरिका लगातार युद्धाभ्यास कर रहा है। और इस बम विस्फोट के ज़रिए उसने सीधे-सीधे चीन को चेताया है। 
 

Advertisement

Published June 21st, 2021 at 22:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo