Advertisement

Updated November 25th, 2022 at 17:50 IST

Bhojpuri एक्ट्रेस Amrapali Dubey के साथ Ayodhya में हुआ कुछ ऐसा; उड़ गई UP Police की नींद

अब आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने त्वरित कार्रवाई और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए यूपी पुलिस (UP Police) और योगी सरकार (Yogi Govt) का आभार व्यक्त किया है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (Bhojpuri Actor Nirahua) के साथ हमेशा फिल्मों में दिखने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक घटना घट गई। अयोध्या के एक होटल से आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया था। हालांकि अब उनके लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने चोरी के सामान को बरामद कर लिया है और साथ ही दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पिता-पुत्र को आम्रपाली दुबे के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री दुबे ने कोतवाली नगर पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि अज्ञात लोगों ने गुरुवार को उनके होटल के कमरे से आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया था। दरअसल, एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे शूटिंग के सिलसिले में अपनी मां के साथ अयोध्या आई थीं और कोतवाली नगर इलाके के एक होटल के कमरा नंबर- 415 और 416 में ठहरी थीं। पुलिस ने कहा कि चोरी की सूचना सुबह करीब 06।30 बजे मिली और चोरी हुए आभूषणों की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये थी।

यह भी पढ़ें: आफताब ने Drishyam फिल्म देखकर किया श्रद्धा का कत्ल? पॉलिग्राफी टेस्ट में हुए कई अहम खुलासे

अभिनेत्री ने गलती से अपने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था और बाहर चली गई थी, जब दो अज्ञात संदिग्धों ने होटल के कमरे में प्रवेश किया और आभूषणों और मोबाइल फोन से भरा बैग चुरा लिया। चोरी का पता तब चला जब अभिनेत्री वापस लौटी और कमरे से अपना सामान गायब पाया। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया और अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। एडिशनल एसपी मधुबन सिंह ने कहा कि उन्होंने होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दो संदिग्धों पर ध्यान दिया, जो अभिनेत्री के कमरे में प्रवेश करते और बैग के साथ निकलते देखे गए थे।

एडिशनल एसपी मधुबन सिंह ने आगे कहा कि हमने तमिलनाडु से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी के बारे में कबूल किया और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधइकारी ने दावा किया कि अभिनेत्री के कमरे से चुराए गए सभी कीमती सामान आरोपी के पास से बरामद कर लिए गए हैं।

वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने त्वरित कार्रवाई और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए आभार व्यक्त किया। दुबे ने कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि मेरा सामान बरामद हो जाएगा। मैं त्वरित कार्रवाई के लिए पूरे पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।'

यह भी पढ़ें: Richa Chadha के गलवान ट्वीट को मिला Congress का समर्थन, Nagma ने जवानों के ‘अपमान’ पर कही ये बात

Advertisement

Published November 25th, 2022 at 17:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo