Advertisement

Updated November 6th, 2018 at 18:53 IST

अयोध्या को सीएम योगी ने दी कई सौगात, जाने 10 बड़ी बातें

अयोध्या में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में सीएम योगी ने अयोध्या को कई सौगातें दी है. सीएम योगी ने अयोध्या को कोरिया का ननिहाल बताते हुए कहा कि ननिहाल में हमेशा स्वागत और अभिनंदन होता है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

अयोध्या में दिवाली का अपना अलग ही महत्व है. दिवाली को लेकर अयोध्या में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े ऐलान किए है. सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरूआत दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला और वहां के प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के साथ किया.


योगी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  • अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण का ऐलान

सीएम योगी ने अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण का ऐलान करते हुए कहा कि हम यहां एयरपोर्ट का निर्माण कर रहे हैं. एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम होगा.

  • फैजाबाद जिले का नाम बदला

सीएम योगी ने फैजाबाद जिले का नाम बदलने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि फैजाबाद अब अयोध्या के नाम से ही जाना जाएगा.

  • हरिद्वार की तर्ज पर होगा विकास

सीएम योगी ने अयोध्या को हरिद्वार की तर्ज पर  सरयू के किनारों को विकसित करने की बात कही.

  • अयोध्या से जुड़ी हैं देश की भावनाएं

राम मंदिर पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या से जुड़ी देश की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही इस भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है.

  • सरयू में नहीं गिरेगा गंदा नाला

सरयू की सफाई पर सीएम योगी ने कहा कि सरयू में कई गंदे नाले गिरते हैं, वे सभी बंद किए जाएंगे.

  • अयोध्या कोरिया गणराज्य का ननिहाल हो गया

सीएम योगी ने अयोध्या को कोरिया का ननिहाल बताते हुए कहा कि ननिहाल में हमेशा स्वागत और अभिनंदन होता है.

  • कोरिया की प्रथम महिला का किया स्वागत

सीएम योगी ने दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला और वहां के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि इन लोगों को आमंत्रिक करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद.

  • राम-जानकी विवाह में लेंगे हिस्सा

सीएम योगी ने कहा कि राम-जानकी विवाह में हिस्सा लेने के लिए मैं संतों के साथ इस बार खुद जनकपुर जा रहा हूं

  • राम के नाम पर जलाएं एक दीया 

सीएम योगी ने अपने भाषण में अपील करते हुए कहा कि अयोध्या आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है, सभी भगवान राम के नाम पर एक दीया जरूर जलाएं

  • हम नए उत्साह के साथ आए हैं अयोध्या 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1 वर्ष बाद हम भगवान राम की जन्मभूमि पर नए उत्साह के साथ आए हैं

ये भी पढ़े- सीएम योगी का बड़ा ऐलान, फैजाबाद जिले का नाम बदलकर किया अयोध्या..

कयास लगाया जा रहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ 151 मीटर ऊंची राम मूर्ति बनाने का ऐलान के बाद वो मूर्ति का शिलान्यास कर सकते हैं, लेकिन सीएम ने अपने भाषण के दौरान इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोला.

ये भी पढ़े-अयोध्या में भव्य कार्यक्रम जुटें दुनिया भर के मेहमान, पूरे अयोध्या में होगी आतिशबाजी

Advertisement

Published November 6th, 2018 at 18:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo