Advertisement

Updated November 6th, 2023 at 13:28 IST

दिल्ली-NCR में फैली प्रदूषण की चादर ने ताजमहल तक फैलाया दायरा, ढूंढिए कहां है Taj, Photo

आगरा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों में भी कमी देखी जा रही है।

Reported by: Rupam Kumari
Agra Air Pollution PC-ANI/PTI
Agra Air Pollution PC-ANI/PTI | Image:self
Advertisement

UP Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ही नहीं दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की हवा में भी जहर घुल गया गया। यूपी के कई शहरों में वायु गुणवत्ता श्रेणी (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। आगरा में भी प्रदूषण के स्तर में काफी इजाफा हो गया है। शहर में प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से विजिविलटी भी काफी कम हो गई है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • उत्तर प्रदेश की हवा में घुला जहर
  • स्मॉग की चादर में ढका ताजमहल
  • जानें आगरा में AQI कितना पहुंचा

स्मॉग की चादर में ढका ताजमहल

यूपी के आगरा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से अब लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को पूरा शहर धुंध की चादर में ढक गया। मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाला ताजमहल को भी धुंध ने अपने आगोश में ले लिया है। शहर के मनोहरपुर दयालबाग में AQI 235 और विकास कॉलोनी में 222 दर्ज किया गया। 

ताजमहल का दीदार हुआ मुश्किल

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों में भी कमी देखी जा रही है। ताज व्यू पॉइंट से पर्यटक यमुना नदी के साथ ताजमहल का दीदार करते थे। मगर विजिविलटी काफी कम होने की वजह से ताजमहल भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।

दिल्ली-NCR में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण ने कहर बरपा दिया है। सुबह से लेकर शाम तक धुंध के साए में लोग आ जा रहे हैं। लगातार प्रदूषण स्तर बढ़ता जा रहा है। 6 नवंबर की सुबह एक्यूआई औसतन 450 के पार रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली के आरके पुरम में एक्यूआई 466, आईटीओ में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 रहा। प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए हॉटस्पॉट इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

प्रदूषण ने बढ़ाई स्वास्थ्य संबंधी समस्या

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो रही है। प्रदूषण की चपेट में सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे आ रहे हैं। बच्चों को आखों में जलन और सांस संबंधी समस्या हो रही है। डॉक्टर लोगों को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण से क्या हो सकता है कैंसर? AIIMS के डॉक्टर की चेतावनी- गर्भ में पल रहे शिशु को भी खतरा

Advertisement

Published November 6th, 2023 at 13:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo