Advertisement

Updated October 12th, 2021 at 12:16 IST

केजरीवाल सरकार की अनोखी पहल, दिल्ली में 'आंगनवाड़ी ऑन व्हील्स' अभियान की हुई शुरुआत

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने एक अनूठी पहल की है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ...

Reported by: Chandani sahu
(IMAGE: Twitter - AAMAADMIPARTY)
(IMAGE: Twitter - AAMAADMIPARTY) | Image:self
Advertisement

दिल्ली में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने एक अनूठी पहल की है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बच्चों की पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सोमवार को 'आंगनवाड़ी ऑन व्हील्स' अभियान शुरू किया। इस तरह अब दिल्ली में चलती-फिरती आंगनबाड़ी (Anganwadi) बच्चों तक पहुंचकर उनकी पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करेगी। अब जो किसी कारणवश आंगनबाड़ी केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते हैं यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (international girl child)  के उपलक्ष्य में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने ‘आंगनबाड़ी ऑन व्हीलस’ कार्यक्रम लांच किया।

बच्चों को भोजन, स्वास्थ्य और शिक्षा की जरूरतें उपलब्ध कराने के लिए 'आंगनबाडी ऑन व्हील्स' की शुरुआत

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 0-6 साल तक के हर बच्चे की आंगनबाड़ी तक पहुंच हो यही है। उन्होंने कहा कि हर एक बच्चे को अच्छा पोषक आहार और अच्छी शिक्षा दी जा सके। 
 
दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने कहा कि सरकार महिलाओं और बच्चों पर बहुत ध्यान देती है। इस मौके पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) भी मौजूद रहीं।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास और उद्देश्य

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) हर साल 11 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। इसका उदेश्य लड़कियों की आवाज को सशक्त और मजबूत बनाना है। वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत एक गैर-सरकारी संगठन 'प्लान इंटरनेशनल' प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी। पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर, 2012 को मनाया गया था।  

यह भी पढ़ें: Coal Shortage: दिल्ली में हो सकता है 'ब्लैक आउट'! सत्येंद्र जैन बोले- 'प्लांट में बचा है कोयले का महज 2-3 दिन का स्टॉक'

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य लड़कियों को जागरूक बनाना है। ताकि वे अपने अधिकारों के लिए, अपनी सुरक्षा और समाज में बराबरी का हक पाने के लिए लड़ सकें। इससे लड़कियों को इतना मजबूत बनाया जा सके कि वो आने वाली चुनौतियों और परेशानियों का डटकर मुकाबला कर सकें । हर बार की तरह इस बार भी 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 की थीम हमारी पीढ़ी (Digital Generation. Our generation) थीम के साथ मनाया गया। 

यह भी पढ़ें:दिल्ली: स्पेशल सेल ने पाक आतंकी को किया गिरफ्तार, जब्त किए AK-47 और हैंड ग्रेनेड

Advertisement

Published October 12th, 2021 at 12:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo