Advertisement

Updated October 8th, 2020 at 23:02 IST

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया। जिसकी जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने दी।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया। जिसकी जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने दी। गृहमंत्री अमित शाह ने समेत कई लोगों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक जताया और कहा, 'भारतीय राजनीति व केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनकी कमी सदैव बनी रहेगी और मोदी सरकार उनके गरीब कल्याण व बिहार के विकास के स्वपन्न को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध रहेगी। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति'

गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, 'चाहे 1975 के आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष करना हो या मोदी सरकार में कोरोना महामारी में गरीब कल्याण के मंत्र को सार्थक करना हो, राम विलास पासवान जी ने इन सभी में अद्वितीय भूमिका निभाई है। कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहते हुए, पासवान जी अपने सरल व सौम्य व्यक्तित्व से सबके प्रिय रहे।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी और कहा, रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार दुखद है। गरीब-दलित वर्ग ने आज अपनी एक बुलंद राजनैतिक आवाज़ खो दी। उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं।'

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट शोक जताते हुए लिखा 'गरीबों, वंचितों के उत्थान हेतु सदैव संघर्षरत रामविलास जी का अचानक हमारे बीच से चले जाना बिहार और देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति हैं जिसकी भारपाई संभव नही है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों, शुभचिंतको व समर्थकों को दुःख सहने की शक्ति दें।'

गौरतलब है कि रामविलास पासवान ने राजनीति में एक लंबा समय बिताया। उनकी बिहार की राजनीति में अच्छी पकड़ थी। रामविलास पासवान एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्रियों की कैबिनेट में अपनी जगह बनाई थी। पासवान पहली बार 1969 में बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे । 1977 में वे पहली बार हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये चुने गए थे।

Advertisement

Published October 8th, 2020 at 22:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo