Advertisement

Updated February 1st, 2019 at 17:03 IST

Union Budget 2019 LIVE : पीयूष गोयल ने संसद में शुरू की बजट स्पीच, जानें हर अपडेट

मोदी सरकार देश का अंतरिम बजट आज यानि 1 फरवरी को पेश करने जा रही है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

मोदी सरकार देश का अंतरिम बजट आज यानि 1 फरवरी को पेश करने जा रही है। यह बजट मोदी सरकार के लिए खास रहने वाला है। बजट से पहले सरकार की ओर से आम जनता को राहत दी गई है।


यहां देखें अपडेट 

12.40 PM- स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है : पीयूष गोयल

12.35 PM - टैक्स छूट में घोषणा के बाद लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे... 

12.30 PM- आयकर छूट की सीमा 5 लाख रुपए तक, 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हुई आय स्लैब : पीयूष गोयल

12.25 PM - रेलवे की योजनाओं के लिए 2019-20 में आम बजट से 64,587 करोड़ रुपये आवंटित। वर्ष के दौरान रेलवे का कुल पूंजीगत खर्च 1,58,658 करोड़ रुपये होगा: गोयल 

12.20 PM- 10 फीसदी से महंगाई 4 फीसदी पर ले आए : पीयूष गोयल

12.05 PM- घर खरीदने वालों पर GST का बोझ कम करने की कोशिश : पीयूष गोयल
12.02 PM -कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) नियम के तहत पात्रता 15,000 से बढ़ाकर 21000 रुपये प्रतिमाह वेतन की गई: गोयल

12.01 PM - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 15.56 करोड़ लाभार्थियों को 7.23 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया: पीयूष गोयल

11.55 AM-  टैक्स देने वालों की  तादाद 80 फीसदी तक बढ़ी : पीयूष गोयल 
11.50 AM - हमारी सरकार ने मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने पर काम किया है. शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस व्यवस्था : पीयूष गोयल

11.49 AM- हमारा देश सबसे तीव्र हाइवे डेवलपर बन गया है। 27 किलोमीटर हाइवे प्रतिदिन बन रहा है : पीयूष गोयल

11.45 AM- वन रैंक वन पेंशन के तहत 35 हजार करोड़ रुपए हमारी सरकार ने दिए हैं: पीयूष गोयल

11.42 AM - जॉब सीकर आज जॉब create बन गया है : पीयूष गोयल

11.37 AM - कम आमदनी वाले श्रमिकों को गारंटीड पेंशन देगी सरकार, 100 रुपये प्रति महीने के अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन की व्यवस्था : पीयूष गोयल

11.32 AM - आंगनबाड़ी और आशा कर्मियों के मानदेय में 50% की वृद्धि : पीयूष गोयल

11.31 AM- हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है, यदि हमने इस महंगाई पर लगाम नही लगाई होती तो हर परिवार का 35-40% अधिक खर्चा होता : पीयूष गोयल

11.30 AM- गायों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू करेगी सरकार। 750 करोड़ रुपए होगा खर्च : पीयूष गोयल

11.25AM-1 दिसंबर 2018 से ही लागू किया जाएगा। किसानों के अकाउंट में 2 हजार रुपए की पहली किस्त भेजी जाएगी। 75 हजार करोड़ रुपए सालाना सरकार भरेगी : पीयूष गोयल

11.25 AM- पिछले पांच साल में देश में 239 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया: पीयूष गोयल

11.24 AM- भारत अब मजबूती के साथ विकास और समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है: पीयूष गोयल

11.23 AM -हरियाणा में बनने जा रहा है 22वां AIIMS - पीयूष गोयल

11.23 AM - गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रु. का व्यय किया गया- पीयूष गोयल

11.22 AM - चालू खाते का घाटा नियंत्रित किया। यह 6 साल पहले 5.6 प्रतिशत की ऊंचाई से घटक 2.5 प्रतिशत पर आ गया।

11.21 AM- गरीबों के लिए भी 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई -पीयूष गोयल

11.20 AM - पारदर्शिता के नए युग की शुरुआत, हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई- पीयूष गोयल

11.18 AM- सरकारी बैकों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ रु. का निवेश किया गया: पीयूष गोयल

11:17 AM -हमारे सरकार में ये दम था कि हम RBI से कहें कि वो सभी लोन को देखें और सामने रखे.

11:14 AM- हमारी सरकार में बड़े कारोबारियों को लोन चुकाने की चिंता होती है ।

11.13 AM - हमारी सरकार में बड़े कारोबारियों को लोन चुकाने की चिंता होती है : वित्त मंत्री पीयूष गोयल 

11.12 AM-  हमारे सरकार में ये दम था कि हम RBI से कहें कि वो सभी लोन को देखें और सामने रखे। : वित्त मंत्री पीयूष गोयल

11.07 AM-  हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी : वित्त मंत्री पीयूष गोयल

11. 00 AM - लोकसभा की कार्यवाही शुरू, वित्त मंत्री पीयूष गोयल कर रहे हैं बजट पेश

10.00 AM : राष्ट्रपति ने दी बजट को मंजूरी , बजट ब्रीफकेस लेकर संसद पहुंचे वित्त मंत्री पीयूष गोयल

9.54 AM : बजट से पहले क्या है देश की आर्थिक राजधानी का मूड ? 

9.45 AM :  बजट पेश होने से पहले आज संसद में केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक होगी।

9.22 AM : मीडिया को बजट ब्रीफकेस दिखाने के बाद वित्त मंत्री पीयूष गोयल राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो चुके हैं । वहां से 10 बजे संसद पहुंचेगे । 


9.20 am- बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंची

8.45 am - वित्त मंत्री नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकले , वहां से राष्ट्रपति भवन जाएंगे. लगभग 10 बजे संसद पहुंचेगें .


8.24 am - वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने बजट पेश होने से पहले कहा कि मोदी सरकार के लोकप्रिय सरकार है. इस बजट में हर किसी का ध्यान रखा जाएगा.

 

पीएम मोदी सरकार के आखिरी बजट से उम्मीदें 


1. किसानों की राहत के लिए नई योजनाओं का ऐलान संभव 

2 . सरकार की सबसे बड़ी चिंता का विषय रोजगार जिसे बढ़ाने और बेरोजगारी भत्ते के ऐलान की उम्मीद है।

3  . मध्यम आय वर्ग को खुश करने के लिए बड़े ऐलान संभव 

4 . छोटे मझोले व्यापारियों को खुश करने के लिए जीएसटी स्लैब बदलेंगे ?

5 . रेल भाड़ा नहीं बढ़ेगा , रेल याक्षियों के लिए सुविधाएं बढेगी ?
 

Advertisement

Published February 1st, 2019 at 08:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo