Advertisement

Updated October 19th, 2018 at 11:48 IST

विरोध के कारण महिलाएं नहीं तोड़ पाई सबरीमाला की परंपरा, पुजारी ने दी पूजा रोकने की धमकी

सबरीमाला के मुख्यपुजारी कंदारारू राजीवरु ने मंदिर को बंद करने की धमकी देते हुए कहा , '' अगर कोई भी महिला मंदिर में रुसी तो हम पूजा रोक देंगे.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर तनाव लगातार जारी है. तेलंगाना की एक महिला पत्रकार और एक अन्य महिला भक्त ने सबरीमाला में प्रवेश की कोशिश की लेकिन भारी विरोध के वजह से उन्हें वापस लोटना पड़ा. आईजी पुलिस श्रीजीत की अगुआई में 150 पुलिसक्रमियों ने उन्हें सुरक्षा दी लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर के मुख्य कपाट में उन दोनों महिलाओं को रोक लिया. वहीं मुख्यपुजारी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर कोई भी महिला प्रवेश करती तो वे मंदिर बंद कर देंगे. दोनों महिलाओं को सुरक्षा के बीच वापस लाया जा रहा है.

सबरीमाला के मुख्यपुजारी कंदारारू राजीवरु ने मंदिर को बंद करने की धमकी देते हुए कहा , '' अगर कोई भी महिला मंदिर में  घुसी तो हम पूजा रोक देंगे. हम मंदिर बंद करके चाभी अपने साथ ले जाएंगे. भक्तों की भावनाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. हम भक्तों के साथ हैं.

इधर गुस्साए श्रद्धालुओं ने मंदिर का कपाट को ब्लॉक कर दिया है और महिलाओं को अंदर जाने सा रोक दिया है स्थिति पर नियंत्रण के लिए केरल के गर्वनर के. सताशिव ने केरल पुलिस से रिपोर्ट तलब किया है. 

यह भी पढ़े - पुलिस सुरक्षा के बीच दो महिलाएं सबरीमाला मंदिर के लिए रवाना .. 

वहीं इस मामले में केरल में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा , यह सिवाय सनसनी के कुछ नहीं है. श्रद्धालु को दंगा रोधी कवच में मंदिर क्यों लाया जा रहा हैं ? सीपीआई और बीजेपी के कई छिपे हुए मकसद हैं. ''

दूसरी तरफ बीजेपी नेता के . सुरेंद्र ने भी केरल सरकार द्वारा भक्त और पत्रकार को सुरक्षा दिए जाने के मुद्दे पर सवाल उठाए . 

यह भी पढ़े - सबरीमाला विवाद पर मोहन भागवत का बयान - उच्चतम न्यायालय ने परंपरा पर विचार नहीं किया

वहीं आईजी एस श्रीजीत ने कहा कि पुलिस सबरीमाला में किसी तरह का विवाद नहीं चाहती और न ही किसी श्रद्धालु को परेशान करना चाहती है. हम यहां सिर्फ कानून की रक्षा के लिए तैनात हैं. मैं आला अधिकारियों से बात करके उन्हें हालात की जानकारी दे रहा हूं.

यह भी पढ़े - सबरीमाला कवरेज के दौरान हमले की शिकार हुई पत्रकार पूजा प्रसन्ना ने सुनाई आपबीती

Advertisement

Published October 19th, 2018 at 11:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Treat yourself to the buttery goodness of a croissant alongside your coffee.
14 मिनट पहलेे
Arrest
16 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo