Advertisement

Updated September 12th, 2018 at 08:56 IST

पत्नी को दिया तलाक, विरोध करने पर बच्चों के सामने हथौड़े से तोड़ डाला हाथ ..

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया हो लेकिन आज भी मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self

 

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया हो लेकिन आज भी मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला झारखंड में रांची के कांके का हैं. यहां मित्तल कॉलोनी में सोमवार रात सज्जाद अली ने अपनी पत्नी को नाजनीन परवीन को तीन तलाक दे दिया. पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो पति ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और दो मासूम बच्चों के सामने उसकी बेरहमी से पीटाई कर दी. सज्जाद अली ने  अपनी पत्नी का हथौड़े से पिटकर उसका हाथ तोड़ दिया. पत्नी नाजनीन पूरी रात हाथ टूटने पर दर्द से कराहती रही और सज्जाद आराम से खर्राटे लेता रहा.  मंगलवार सुबह किसी तरह नाजनीन कुंड़ी तोड़ कर घर से बाहर निकली और सिधे अपने पिता के पास पहुंची. दोनों कांके थाना पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई. 

दूसरी लड़की से फोन पर करता था बात -

पीड़िता नाजनीन परवीन ने कहा, ''कुछ महीने से सज्जाद किसी लड़की से अक्सर फोन पर बात करता था. उससे शादी करने की बात भी करता था. पहले तो मैंने इसे मजाक समझा, लेकिन जब सज्जाद घंटों फोन पर उस लड़की से बात करने लगा तो मैंने इसका विरोध किया. सोमवार को भी इसी पर एतराज जताया था. इससे सज्जाद भड़क गया और एक साथ तीन तलाक दे दिया. पीड़िता नाजनीन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. रात में जब सज्जाद फोन पर बातें कर रहा था तब नाजनीन उससे बात करने गई तो उसने साफ कह दिया कि वह उसे तलाक दे चुका हैं. उसका रिश्ता खत्म हो गया है. 

नाजनीन ने इसका विरोध किया तो पति सज्जाद ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. कमरे में बंद कर बच्चों के सामने उसके हाथ पर हथौड़े से वार किया. मंगलवार रात रांची स्थित रिम्स अस्पताल में नाजनीन का प्लास्ट कराया गया. 

नाजनीन ने रांची पुलिस को बताया कि उसने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के सज्जाद अली से लव मेरीज किया था. साल 2012 में पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की, फिर निकाह हुआ. शादी के बाद सज्जाद रांची आकर रहने लगा और प्लंबर का काम करने लगा था. शादी के कुछ महीनों बाद ही सज्जाद दहेज के लिए नाजनीन को परेशान करने लगा. मायके से पैसा लाकर नहीं देने पर प्रताड़ित करने लगा. अक्सर गाली - गलौच और मारपीट करने लगा. कई बार परिवार के लोगों द्वारा दोनों के बीच सुलह कराया गया. कुछ महीने पहले सज्जाद ने नाजनीन को मायके से पूर तरह संबंध करने की हिदायत दी थी.

Advertisement

Published September 7th, 2018 at 09:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo