Advertisement

Updated March 21st, 2020 at 13:30 IST

प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू को CAIT का भी समर्थन , तीन दिन के लिए दिल्ली के बाज़ार बंद

रोज़मर्रा की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए CAIT के तीन दिनों के लिए दिल्ली के बाज़ार को बंद करने से कुछ दुकानदारों को अलग भी रखा है।

Reported by: Rajneesh Sharma
pc-pti
pc-pti | Image:self
Advertisement

कोरोना वायरस से बचने के लिए एक ओर जहां प्ररधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की बात कहीं तो वहीं दूसरी ओर कांफ्रेडरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने भी कोरोना वायरस के अटैक को कम करने के लिए 3 दिनों के लिए दिल्ली के सभी बाज़ार बंद करने का आह्वान किया है। ताकि कोरोना अटैक को कम किया जा सके। 3 दिन का ये आह्वान 21 मार्च शनिवार से शुरू होगा और सोमवार 23 मार्च तक रहेगा। 

बता दें तीन दिन के इस बंद में दिल्ली के 15 लाख छोटे बड़े दुकानदार शामिल है। आज के एक दिन के बंद से 500 करोड़ का नुकसान हुआ है। देश के 7 करोड़ ट्रेडर्स के साथ साथ करीब 40 करोड़ कारीगर रविवार के जनता कर्फ्यू में भाग लेंगे।

हालांकि लोगों की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए CAIT के तीन दिनों के लिए दिल्ली के बाज़ार को बंद करने से कुछ दुकानदारों को अलग भी रखा है। CAIT का कहना है कि, वो दुकानदार जो रोज़मर्रा की ज़रूरतों का सामान बेचते है उन्हें इस बंद से अलग रखा गया है इनमे वो दुकानदार है जो करियाना, कैमिस्ट, दूध और दूसरी रोज़मर्रा की चीज़ें बेचते है। ये दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकते है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आम लोगों को खाने पीने की चीज़े खरीदने में दिक्कतें न हो। हालांकि CAIT के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर कदम पर उनके साथ है। 

इसके साथ ही प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि 21 से 23 मार्च तक के इस बंद के बाद आंकलन किया जाएगा। 23 मार्च को शाम को CAIT मीटिंग कर मौजूदा स्थिति का आंकलन करेगी कि तीन दिन के इस बंद का कोरोना से लड़ने में कितना असर हुआ। अगर 3 दिन के इस बंद का असर नकारात्मक पाया गया तो हो सकता है, की समय सीमा को कुछ आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए देश के दूसरे राज्यो की कंफ्रेडरशन से बात कर पूरे देश के बाजारों को बंद किये जाने की अपील की जाएगी। और ये भी हो सकता है कि इसकी नौबत ही न आये। हालांकि दिल्ली के लोगों ने CAIT के 3 दिन के इस बंद का स्वागत लिया है लोगो का कहना है कि सिर्फ 3 दिन नही बल्कि इसकी समय सीमा को एक कम से कम एक सप्ताह किया जाना चाहिए। ताकि कोरोना के अटैक से बचा जा सके। फिलहाल अब 3 दिन बाद देखना होगा कि क्या CAIT द्वारा दिल्ली के बाज़ार बंद करने की समय सीमा को आगे बढ़ाया जाएगा या नही।

Advertisement

Published March 21st, 2020 at 13:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo