Advertisement

Updated March 27th, 2020 at 14:42 IST

आगरा के एक निजी अस्पताल से भागा कोरोना का मरीज़, प्रशासन के हाथ पैर फुले

संदिग्ध मरीज़ की रिपोर्ट आई तो वो अस्पताल से भाग निकला। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Reported by: Amit Bhardwaj
| Image:self
Advertisement

कोरोना वायरस के भय को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन और कर्फ़्यू की स्तिथि है और लोग बस अब उस दिन का इंतेज़ार कर रहे है कि कब सरकार उन्हें इस दहशत के माहौल से छुटकारा दिलवाएगी। ऐसे में देर शाम आगरा से एक ऐसी खबर आई जिसने प्रशासन व पुलिस की नींद उड़ा दी। सभी अधिकारियों के हाथ पैर ठंडे होने लगे जब पता चला की कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आगरा के एक के नर्सिंग होम में टेस्ट करवाने के लिए पहुँचा था और टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद वो अस्पताल से भाग निकला। संदिग्ध की जो टेस्ट रिपोर्ट आई है उसमे वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और इसीके चलते वो अस्पताल से रफुचक्र हो गया।


ईलाके के ए एस पी सौरव दीक्षित ने बताया कि यह संदिग्ध लंदन से लौट 21 मार्च को आगरा पहुँचा था। उसके बाद कोरोना के लक्षणों के चलते यह निजी अस्पताल में दाखिल हुआ और अपने टेस्ट करवाए। लेकिन रिपोर्ट के आते ही वो चकमा देकर अस्पताल से गायब हो गया और अस्पताल प्रशासन के लिए एक बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई। अस्पताल प्रशासन के लोगों की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है जिससे अस्पताल में भर्ती बाकी मरीज़ों और स्टाफ को भी खतरा हो गया है।

ए एस पी सौरव दीक्षित ने बताया कि अस्पताल में वो भर्ती था और उसका इलाज चल रहा था जैसे ही संदिग्ध मरीज़ की रिपोर्ट आई तो वो अस्पताल से भाग निकला। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद नर्सिंग होम प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया और सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी और कर्मी वहां सरपट पहुँचे और पूरे इलाके में संदिग्ध की तलाश शुर कर दी।


दीक्षित के मुताबिक यह मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के सार्थक नर्सिंग होम का है और यह संदिग्ध मरीज़ ईलाज के लिए यहां भर्ती हुआ था लेकिन इलाज के दौरान रिपोर्ट आते ही वो भाग खड़ा हुआ और अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना के बाद क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी वहां पहुंची हैं और इस घटना की पूरी जांच शुरू कर दी। 
इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के नर्सिंग होम में भर्ती होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत अस्पताल में मौजूद सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराना शुरू कर दिया है और नर्सिंग होम को भी सैनिटाइज कराए जाने की व्यवस्था की है। इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ आसपास के लोगों का भी मैडिकल चेकअप शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबकि इस अस्पताल के चिकित्सक दंपती के पूरे परिसर को सेनेटाइज कराया गया है। इस अस्पताल में तीन मरीज़ और साथ में उनके तीमारदार एवं अस्पताल स्टाफ समेत 25 लोगों को एसएन मैडिकल अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया है। यहां पर सभी का कोरोना का टेस्ट करावाया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध को ढूंढने से लेकर पुलिस उसकी हिस्ट्री अथवा अन्य डिटेल  निकलवा रही है। 

Advertisement

Published March 27th, 2020 at 14:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo