Advertisement

Updated December 6th, 2021 at 11:49 IST

Modi Putin Meeting: मोदी-पुतिन के बीच आज होगी द्विपक्षीय बैठक, 10 समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद

Today Modi Putin Meeting: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को भारत आने वाले हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

Today Modi Putin Meeting: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) सोमवार को भारत आने वाले हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता 2019 के बाद पहली बार बैठक करेंगे। बड़े भू-राजनीतिक महत्व के अलावा, बैठक में दोनों पक्ष व्यापार और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़े कई अंतर-सरकारी समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन आखिरी बार नवंबर 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर मिले थे।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में तनाव अपने चरम पर है। इसके अलावा, यह यूक्रेन संकट को लेकर रूस और पश्चिम के बीच बढ़ते तनाव के बीच भी हो रही है। इसके अलावा, रूस और चीन के बीच बढ़ते सैन्य संबंधों की पृष्ठभूमि में पुतिन और मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।

मोदी-पुतिन की मुलाकात का एजेंडा

पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 21वां वार्षिक रूस-भारत शिखर सम्मेलन (21st annual Russia-India summit) राष्ट्रीय राजधानी में हैदराबाद हाउस में होगा। मोदी और पुतिन के बीच व्यापार और निवेश, ऊर्जा, संस्कृति, सैन्य साझेदारी और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुसंधान में समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्ष दस द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। जब रक्षा की बात आती है तो दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत संबंध हैं लेकिन इस मुलाकात से इन संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि दोनों देशों ने अक्टूबर 2018 में 5.43 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की पांच S-400 मिसाइल सिस्टम रेजिमेंट के लिए पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। S-400 मिसाइल सिस्टम (S-400 missile system) की पहली रेजिमेंट 2021 के अंत तक भारत को दी जाने की उम्मीद है। इसके अलावा पुतिन की यात्रा से पहले, केंद्र ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक विनिर्माण सुविधा में भारत-रूस संयुक्त उद्यम द्वारा 5,00,000 से अधिक एके 203 कलाश्निकोव राइफलों के निर्माण के लिए 5,000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी थी।

इस बीच, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) ने सोमवार को अपने रूसी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक की। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergey Lavrov) और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने नई दिल्ली में मुलाकात की।

ये भी पढ़ेंः पुतिन की भारत यात्रा, विशेषज्ञों ने बताया इसे पहले से भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण

Advertisement

Published December 6th, 2021 at 11:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo