Advertisement

Updated September 13th, 2018 at 13:22 IST

Ganesh Chaturthi 2018: इस गणेश चतुर्थी को इन Apps की मदद से बनाएं और भी परफेक्ट...

गणेश चतुर्थी अपने साथ खुशी और वर्कलोड दोनों लेकर आया है. तो ऐसे में इस पावन त्यौहार को और परफेक्ट बनाने के लिए ये ऐप्स आपकी मदद कर सकती हैं.

Reported by: Neeraj Chouhan
Credit- PTI
Credit- PTI | Image:self
Advertisement

पंडालों में नाचते लोग, भगवान गणेश के जोरदार जयकारे, हर गली के कोने में मानों मोदक मिठाई से पटी हुई दुकानें - यह सब चीजें इस बात का सबूत हैं कि गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरूआत हो गई है. महाराष्ट्र सहित देश के अन्य हिस्सों में बनाए जाने वाले यह त्यौहार अपने साथ खुशी और वर्कलोड दोनों लेकर आया है. तो ऐसे में इस पावन त्यौहार को और परफेक्ट बनाने के लिए ये ऐप्स आपकी मदद कर सकती हैं.

Pandit Ji on their way - ऐसा काफी बार देखा गया कि किसी बड़े त्यौहर के समय पूजा करने वाले पंडित काफी व्यस्थ नजर आते हैं और इसी वजह से लोगों को पूजा कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. तो इस गणेश चतुर्थी को परेशानी मुक्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि  Housejoy ऐप्प की मदद से आप अपने पंडित जी को अपने घर पर बिना किसी परेशानी के बुला सकते हैं. वह नियत समय पर सभी 'पूजा सामग्रियों' के साथ आपके स्थान पर पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Video: इस शख्स ने बनाई पेट्रोल-डीजल के बिना मुफ्त में चलने वाली बाइक, तो आनंद महिंद्रा ने कहीं ये बड़ी बात

Hop the hurdle - उत्सव के मौसम में आप जो आखिरी चीज करना चाहते हैं वह बाहर जाना और खरीदारी करना है. लेकिन इस त्योहारी मौसम में भीड़ वाली सड़के और वर्कलोड काफी थका देने वाला होता है. तो ऐसे समय में Bigbasket ऐप्प का इस्तेमाल करके आप अपने घर मनचाहा समान मांगा सकते हैं.

Ease on the cleaning mess - त्यौहार का दूसरा मतलब है कि घर की सफाई, लेकिन यह काफी थका देने वाला काम है तो ऐसे मौके पर घरेलू सफाई सेवाओं के लिए Urban Clap एप्प का इस्तेमाल करें और अपने आप को इस त्योहारी मौसम​​​​​​​ में परेशान ना करें .
 
Crack the window panes - यह त्योहारी मौसम​​​​​​​ का ही असर हैं कि इस वक्त हर कोई आपको जोरदार गाने चलाने की अनुमति देता है. तो इस गणेश चतुर्थी के उत्सव पर नॉन-स्टॉप गाने चलाने के लिए Gaana app का सहारा ले सकते हैं, जिसमें आपके पसंदीदा गाने की भरमार लगी हुई है.

Advertisement

Published September 13th, 2018 at 13:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo