Advertisement

Updated August 13th, 2022 at 07:52 IST

Dal Lake में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, PM Modi ने भी की तिरंगा शिकारा रैली की तारीफ

Azadi Ka Amrit Mahotsav: देशभर में 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

Azadi Ka Amrit Mahotsav: देशभर में 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस अवसर पर, केंद्र सरकार ने 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान लॉन्च किया है जिसमें भारतीय बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी की एक झलक शुक्रवार को श्रीनगर (Srinagar) के डल झील (Dal Lake) में देखने को मिली। डल झील में शिकारा रैली (Shikara rally) का आयोजन किया गया था जिसमें कई नावें तिरंगे के साथ नजर आईं।

ये अद्भुत कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के युवा सेवा और खेल विभाग और श्रीनगर जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास से आयोजित किया गया था। इसे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

डल झील में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

एक अधिकारी के अनुसार, डल झील में तिरंगे के साथ सैकड़ों शिकारों ने देशभक्ति की एक शानदार झलक दिखाई और लोगों के मन में राष्ट्रवाद और शांति की भावना पैदा की।

रैली की शुरुआत पुलिस पाइप बैंड के साथ राष्ट्रगान बजाने के साथ हुई, जिसमें श्रीनगर के डीडीसी अध्यक्ष आफताब मलिक, मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता, एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार जैसे अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद एलजी सिन्हा ने रैली पर बोलते हुए कहा कि 'तिरंगा उत्सव' देश के आदर्शों और आकांक्षाओं का उत्सव है और इसलिए सभी को 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अभियान में हिस्सा लेना चाहिए।

पीएम मोदी ने की डल झील के कार्यक्रम की तारीफ 

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी तिरंगा शिकारा रैली का वीडियो शेयर करते हुए इसे "अद्भुत सामूहिक प्रयास" बताया है। गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में भी इसी तरह की एक नाव रैली निकाली गई थी, जिसमें स्थानीय लोग, मछुआरे और छात्र शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ेंः गोवा के पंचायत चुनावों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, नेतृत्व के भरोसे पर फिर खरे उतरे CM सावंत

ये भी पढ़ेंः Cryptocurrency Scam: ईडी ने 370 करोड़ मूल्य के बैंक और बेंगलुरु फर्म के क्रिप्टो बैलेंस को किया फ्रीज

Advertisement

Published August 13th, 2022 at 07:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo