Advertisement

Updated October 17th, 2019 at 20:19 IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन 10 'VIP सीटों' पर होगी सबकी नजर

बीजेपी के चुनावी रण में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गजों ने मोर्चा संभाला है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की दुंदुभि पूरे देश में सुनाई दे रही है। दोनों राज्यों में सभी दलों के महारथी अपने अपने तरकशों के चुनावी तीर छोड़ रहे हैं। फिलहाल हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और दोबारा सत्ता का स्वाद चखने के लिए बीजेपी नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

बीजेपी के चुनावी रण में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गजों ने मोर्चा संभाला है। वहीं कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल भी चुनाव प्रचार में डटे हैं। जहां बीजेपी दोबारा सत्ता पर कब्जा करने के लिए मेहनत कर रही है। वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन तलाश रही है। सत्ता के इस रण में कांग्रेस को अपना खोया जनाधार हासिल करने में पसीने छूट रहे हैं।

बीजेपी शुरू से ही राष्ट्रवाद, पीएम मोदी और केंद्र सरकार के कामकाज को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी स्टार प्रचारकों ने राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर ही विपक्ष पर निशाना साधा। हरियाणा वैसे भी पूर्व सैनिकों का गढ़ माना जाता है और बीजेपी इसे बखूबी जानती भी है। बीजेपी ने हरियाणा में राष्ट्रवाद के मुद्दे को जानबूझकर उछाला, क्योंकि बीजेपी नेता ये जानते थे कि अगर हरियाणा में स्थानीय मुद्दों पर जोर दिया जाएगा तो नुकसान हो सकता है। क्योंकि हरियाणा में जाट आरक्षण का मुद्दा भारी पड़ सकता है। 

वैसे तो राज्य की 90 की सीट जीत हर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन हर चुनाव की तरह कुछ सीटों बड़े नेताओं के वहां से उम्मीदवार बनने साथ महत्वपूर्ण हो जाती हैं।  

करनाल 

  • मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी Vs त्रिलोचन सिंह, कांग्रेस

गढ़ी सांपला किलोई

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस) Vs सतीश नांदल (बीजेपी)  

एलनाबाद

  • पवन बेनीवाल, बीजेपी Vs अभय सिंह चौटाला (इनेलो)

उचाना

  • दुष्यंत चौटाला, जेजेपी  Vs प्रेम लता, बीजेपी

बाढडा

  • नैना चौटाला, जेजेपी Vs रणवीर सिंह महेंद्र कांग्रेस

आदमपुर

  • कुलदीप विश्नोई (कांग्रेस) Vs सोनाली फोगाट, बीजेपी

दादरी

  • बबिता कुमारी, बीजेपी Vs नृपेंद्र सिंह सांगवान, कांग्रेस

कैथल 

  • लीला राम, बीजेपी Vs रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस

अंबाला कैंट

  • अनिल विज, बीजेपी Vs वेणु सिंगला

नूह

  • जाकिर हुसैन, बीजेपी Vs आफताब अहमद

हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 55 फीसदी लोगों की पसंद के साथ सीएम की रेस में अभी भी सबसे आगे हैं...
वहीं दुष्यंत चौटाला 25 फीसदी के साथ दूसरी पसंद और कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा 15 फीसदी लोगों की पसंद के साथ तीसरे नंबर पर हैं....जबकि 5 फीसदी लोग किसी अन्य को चाहते हैं.. 

Advertisement

Published October 17th, 2019 at 20:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo