Advertisement

Updated February 18th, 2019 at 16:00 IST

कुलभूषण जाधव मामले में ICJ आज से करेगा सार्वजनिक सुनवाई, यहां देखें.. LIVE UPDATE

आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 में पाकिस्तान को मामले में न्यायिक निर्णय आने तक जाधव को सजा देने से रोक दिया था।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) द हेग में सोमवार को यानि आज से कुलभूषण जाधव के मामले में सार्वजनिक सुनवाई करेगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश करेंगे।

बता दें, द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय विवादों को हल करने के लिए आईसीजे की स्थापना की गई थी।

पल- पल की अपटेड के लिए जुड़े रहे रिपब्लिक भारत के साथ...

LIVE UPDATE: दोपहर 03:50 बजे

CJI मौखिक सुनवाई में ​​​​​​भारत के प्रतिनिधियों टीम कुछ इस तरह है..​​​​​​

LIVE UPDATE: दोपहर 03:24 बजे

  • भारत ने आरोप पत्र की कॉपी की मांग की थी, लेकिन हमें वो उपलब्ध नहीं कराई गई- हरीश साल्वे

LIVE UPDATE: दोपहर 03:03 बजे

  • कुलभूषण जाधव के खिलाफ पाकिस्तान के पास कोई सबूत नहीं है। जाधव को झूठे आरोप में फंसाया गया है- हरीश साल्वे

LIVE UPDATE: दोपहर 03:02 बजे

  • पाकिस्तान की दुनिया में आलोचना हो रही है। पाक ने वियना समझौता का उलंघन किया- हरीश साल्वे

LIVE UPDATE: दोपहर 02:54 बजे

  • ICJ में कुलभूषण जाधव मामले पर भारत का पक्ष रख रहे वकील हरीश साल्वे ने कहा, ''पाकिस्तान ने इस मामले में सब कुछ झूठ बोला है''
  • रिपब्लिक भारत पर नीदरलैंड के द हेग से देखें LIVE

LIVE UPDATE: दोपहर 02:51 बजे

  • कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में भारत का पक्ष रख रहे वकील हरीश साल्वे

LIVE UPDATE: दोपहर 02:40 बजे

  • अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) द हेग में कुलभूषण जाधव के मामले में सुनवाई शुरू

LIVE UPDATE: दोपहर 01:50 बजे

  • थोड़ी देर में ICJ में कुलभूषण जाधव पर शुरू होगी सुनवाई, 4 दिनों तक चलेगी सुनवाई

पाकिस्तानी सेना की अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर भारतीय नागरिक जाधव (48) को मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने इसके खिलाफ उसी साल मई में आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था।

आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 में पाकिस्तान को मामले में न्यायिक निर्णय आने तक जाधव को सजा देने से रोक दिया था।

आईसीजे ने हेग में 18 से 21 फरवरी तक मामले में सार्वजनिक सुनवाई का समय तय किया है और मामले में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हरीश साल्वे के 18 फरवरी को पहले दलीलें पेश करने की संभावना है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘डॉन’ से कहा कि पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर आईसीजे में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जबकि दक्षिण एशिया के महानिदेशक मोहम्मद फैसल विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे।

आईसीजे ने हेग में 18 से 21 फरवरी तक मामले में सार्वजनिक सुनवाई का समय तय किया है और मामले में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हरीश साल्वे के 18 फरवरी को पहले दलीलें पेश करने की संभावना है।

दैनिक अखबार ने बताया कि पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिवक्ता खावर कुरैशी 19 फरवरी को देश की ओर से दलीलें पेश करेंगे। इसके बाद भारत 20 फरवरी को इस पर जवाब देगा जबकि इस्लामाबाद 21 फरवरी को अपनी आखिरी दलीलें पेश करेगा।

ऐसी उम्मीद है कि आईसीजे का फैसला 2019 की गर्मियों में आ सकता है। नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मामले की जानकारियां देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय अदालत में 18 फरवरी से मौखिक सुनवाई शुरू हो रही है। भारत अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखेगा। चूंकि मामला न्यायालय के विचाराधीन है तो सार्वजनिक रूप से हमारी स्थिति के बारे में बताना उचित नहीं है। हम जो भी करेंगे, अदालत में करेंगे।’’ 
 

Advertisement

Published February 18th, 2019 at 10:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo