Advertisement

Updated January 21st, 2021 at 17:16 IST

पुणे: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कैंपस में लगी आग, यहीं बन रही है कोरोना वैक्सीन

महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लग गई है। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लग गई है। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। बता दें, मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है। वहीं अबतक इमारत से 3-4 लोगों को निकाला गया है।

BCG टीका जहां बनाया जाता है उस बिल्डिंग में आग लगी है। बता दें, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में ही कोरोना की वैक्सीन बनाई जा रही है। 

वहीं न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक जिस जगह आग लगी है, वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत है। वैक्सीन और वैक्सीन निर्माण संयंत्र सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में टीका लेने के बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत; अधिकारी बोले- मृत्यु का कारण टीका नहीं

पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने कहा कि करीब पौने तीन बजे सीरम संस्थान के परिसर में स्थित एसईजेड 3 भवन के तीसरे और चौथे तल पर आग लग गई। उन्होंने कहा, 'प्राथमिक सूचना के अनुसार तीन लोगों को भवन से बाहर निकाल लिया गया है। '

घटना के वायरल हुए वीडियो में भवन से धुआं उठता दिख रहा है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'परिसर में एक भवन में आग लगी। हमने पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी हैं।'

अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ‘कोविशील्ड’ टीके का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी केन्द्र में ही किया जा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि जिस भवन में आग लगी वह सीरम केन्द्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और आग लगने से कोविडशील्ड के निर्माण पर प्रभाव नहीं पड़ा है।

Advertisement

Published January 21st, 2021 at 15:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo