
General News
EVM की विश्वसनीयता संदेह से परे, कर्मचारियों को संचालन का प्रशिक्षण आयोग की बड़ी चुनौती : ब्रह्मा
ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठते सवालों के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों ने एक बार फिर मतपत्र के दौर में लौटने की मांग उठायी है . मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह मांग भले ही खारिज कर दी हो लेकिन पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा ने ईवीएम की विश्वसनीयता को संदेह से परे बताते हुये इसके संचालन से जुड़े कर्मचारियों के माकूल प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बरकरार रखने की आयोग को नसीहत दी है.
पेश हैं इस मुद्दे पर ब्रह्मा से भाषा के पांच सवाल :
प्रश्न : ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठते सवालों को आप कितना जायज मानते हैं?
उत्तर: ईवीएम पर उठ रहे सवाल सही नहीं हैं, क्योंकि ईवीएम हमारे लिये नयी चीज नहीं है . हम इसे 2004 से ही तामील कर रहे हैं . अब हम वीवीपीएटी के साथ इसके दूसरे चरण में आ गये हैं . साल 2012-13 से वीवीपीएटी के इस्तेमाल के बाद अब यह भी सुनश्चित होने लगा है कि मतदाता ने किसे मत दिया है . इसलिये इसके लगातार उन्नत होकर परिपक्वता की ओर बढ़ने के बाद अब इस पर संदेह करने की ना तो कोई गुंजाइश है और ना ही यह संदेह प्रासंगिक है. हां, यह सही है कि इसके रखरखाव और संचालन संबंधी शिकायतें आती हैं. इन्हें आयोग को हर हाल में दूर करना होगा.
प्रश्न : दो दशक से इस्तेमाल हो रही ईवीम पर अचानक अभी क्यों सवाल उठने लगे?
उत्तर: यह तो सवाल उठाने वाले ही बता पायेंगे . मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हर मशीन की एक निर्धारित उम्र होती है . उसी तरह से ईवीएम की भी समयसीमा उसकी कार्यक्षमता के मुताबिक 15 से 20 साल होती है . इसके बाद इसे सेवा से बाहर कर देना चाहिये . आयोग पुरानी मशीनों की जगह नयी मशीनों को समय से बदलता भी है . साथ ही इनकी कार्यक्षमता का नियमित परीक्षण भी किया जाता है .
प्रश्न : इन परिस्थितियों में आयोग ऐसा क्या करे जिससे ईवीएम पर संदेह के सवाल न उठें?
उत्तर: चुनाव आयोग के सामने सबसे महत्वपूर्ण चुनौती ईवीएम को संचालित करने वाले कर्मचारियों के प्रशिक्षण की है . मैं अपने निजी अनुभव से कह सकता हूं कि ईवीएम बेहद प्रभावी और त्रुटिरहित मशीन है . आयोग को मशीन की कुशलता के अनुरूप ही इसे संचालित करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना होगा . गड़बड़ी मशीन में नहीं बल्कि इसे संचालित करने वाले कर्मचारियों की कार्यकुशलता में हो सकती है जिसकी वजह से गड़बड़ी की शिकायतें मिलती है . इसलिये आयोग को सिर्फ दो काम प्राथमिकता के साथ करने होंगे . पहला, कर्मचारियों का बेहतर प्रशिक्षण जिससे मशीन के संचालन में गड़बड़ी न हो और दूसरा, शिकायतों के त्वरित निपटान की कारगर व्यवस्था .
प्रश्न : एक सवाल अभी भी अनुत्तरित है कि तकनीकी कुशलता के मामले में अग्रणी देशों ने अभी तक ईवीएम को क्यों नहीं अपनाया?
उत्तर: मुझे नहीं मालूम, विकसित देश अब तक क्यों चुनाव में मतपत्र पर टिके हैं और उन्हें मशीन पर आने में क्या तकनीकी दिक्कत है? लेकिन बतौर भारतीय नागरिक मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने एक ऐसी मशीन (ईवीएम) बनायी है जो बेहद तकनीकी कुशल कैलकुलेटर की संकल्पना पर आधारित है . इसने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लक्ष्य को आसान बनाया है .
प्रश्न : पूरी दुनिया ने जिस मतपत्र को आज भी भरोसेमंद माना है, वहीं हर सुझाव का स्वागत करने वाला हमारा चुनाव आयोग मतपत्र की मांग को सिरे से खारिज कर देता है . क्या आयोग को इस मांग के मद्देनजर हरसंभव विकल्पों पर विचार नहीं करना चाहिये?
उत्तर: मुझे नहीं मालूम कि मौजूदा आयोग ने किन दलीलों के साथ मतपत्र पर लौटने की मांग को खारिज किया है . बतौर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त, मैं इतना ही कह सकता हूं कि ईवीएम संदेह से बिल्कुल परे है . इस तथ्य को हमें खुले मन से स्वीकार कर, इस पर शक नहीं करना चाहिये . वहीं आयोग को भी मशीन को उन्नत बनाने का कोई सुझाव मिले, तो उसे सुनने के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिये . साथ ही इसे लेकर अगर किसी के मन में कोई जायज शक है तो उसे भी तत्काल दूर करना चाहिये .