Advertisement

Updated June 1st, 2023 at 15:57 IST

'ये तो बाबूराव वाला स्कीम है'... मुंबई में ऑडी कार से चाय बेच रहे दो युवक; BJP के तेमजेन ने दिया मजेदार जवाब

इन दिनों मुंबई (Mumbai) के दो युवक जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसकी वजह उनका काम है, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है।

Reported by: Dalchand Kumar
Audi Chaiwala (Image: sachkadwahai/insta)
Audi Chaiwala (Image: sachkadwahai/insta) | Image:self
Advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौरे में आज चाय रोजगार का एक बड़ा जरिया बन चुका है। बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत चाय से होती है। लोग अपने घरों में चाय की चुस्की लिए बिना या भरे हुए गिलास के लिए पास की टपरी में गए बिना एक दिन की कल्पना भी नहीं कर सकते। चाय बेचने वाले व्यवसाय तेजी से सामान्य होते जा रहे हैं और तेजी से सफल भी हो रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि एमबीए चायवाला, बीटेक चायवाली और यहां तक कि क्रिप्टोकरेंसी लेने वाले चायवाले भी सामने आ रहे हैं। इन दिनों मुंबई (Mumbai) के दो युवक जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसकी वजह उनका काम है, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है। ऐसा इसलिए कि ये दोनों युवक ऑडी कार साथ लेकर चाय बेच रहे हैं।

युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष तेमजेन इमना एलोंग ने मजेदार जवाब दिया है। तेमजेन ने दोनों युवकों की एक फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'ये तो बाबूराव वाला स्कीम है।'

मुंबई में सड़क किनारे स्टॉल लगाते हैं दोनों युवक

बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक अपनी गाड़ी से जाकर मुंबई में सड़क के किनारे चाय की स्टॉल लगाते हैं। ऑडी चायवाला का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवकों को ऑडी कार से ड्राइव करते और रोड किनारे अपना स्टॉल लगाते हुए देखा जा सकता है।

 

हमारे देश में ऑडी कार खरीदने और चलाने के सपने हर कोई देखता है। ऑडी कार हर किसी के पास नहीं मिल सकती है, क्योंकि इसकी कीमत लाखों-करोड़ों में होती है, लेकिन मुंबई में ऑडी चायवाला की चर्चा खूब है। बताया जा रहा है कि ये युवक एमबीए पास हैं। अमित कश्यप और मन्नू शर्मा नाम के दो युवकों ने स्टॉल की शुरुआत की है। ये मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड पर हर रोज दुकान लगाते हैं।

यह भी पढ़ें: Viral Video: गर्मी से राहत पाने के लिए ऑटो वाले का ऐसा जुगाड़ देख चकरा जाएगा सिर, लोग बोले इसने तो...'

यह भी पढ़ें: जब Delhi Metro ने रील बनाने वालों पर लगाई लगाम, तो अब बंदर ने मचा दी धमाचौकड़ी, Video Viral

Advertisement

Published June 1st, 2023 at 15:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo