Advertisement

Updated April 1st, 2019 at 20:22 IST

लालू के घर में दो फाड़, तेजप्रताप ने किया नया मोर्चा बनाने का ऐलान

लालू के बड़े बेटे ने लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि भाई-भाई को लड़ाने की साजिश हो रही है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

लालू के घर में दो फाड़ हो गई है। लालू परिवार में अस्तित्व की लड़ाई को लेकर घमासान तेज हो गया है। तेजप्रताप यादव ने नया मोर्चा बनाने का बड़ा ऐलान किया है। 

इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए ये भी कहा कि मैं राबड़ी देवी जी से अपील करता हूं कि सारण सीट से वो चुनाव लड़े, अगर वो नहीं लड़ेंगी तो मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा।

जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि अगर पार्टी आपके उपर कार्रवाई करेगी तो इस सवाल का गुस्से वाले अंदाज में जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'आरजेडी मुझपर क्या कार्रवाई करेगी, जनता से बड़ा कोई नहीं है और मैं जनता के लिए काम करता हूं।'

तो लालू के बड़े बेटे ने लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि भाई-भाई को लड़ाने की साजिश हो रही है।

लालू यादव के तीन बच्चों तेजप्रताप, तेजस्वी और मीसा भारती में अहम की जंग शुरू हो गई है। जिसका आज एक बड़ा ट्रेलर देखा गया।

दरअसल पार्टी में तेजप्रताप खुद को कमजोर और अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। जैसा बिहार के सियासत चल रहे उतार चढ़ाव से ये समझा जा सकता है कि उनकी बातों के पार्टी में तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। 

तेजप्रताप यादव शाम करीब 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। और ये घोषणा कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक वो चाहते हैं कि राबड़ी यादव उस सीट से चुनाव लड़ें जहां से चंद्रिका राय की उम्मीदवारी तय की गई है। 

अंदर की ख़बर ये भी है कि मीसा भारती इंटर्नल तौर से तेजप्रताप को सपोर्ट कर रही हैं। तेजप्रताप ने शिवहर और जहानाबाद के सीट की मांग की थी और उनकी इस मांग को नकार दिया गया। 

उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर उनके समर्थकों को दो सीटें नहीं दी गई तो हम बगावत करेंगे और विद्रोह का बिगुल फूंकेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के महागठबंधन को बचाने के लिए कवायत के बीच अब राष्ट्रीय जनता दल में दरार आ गया है। आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद के दोनों लाल तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच टकराव बढ़ गया है। 

गौरतलब है कि इससे पहले तेज प्रताप ने जहानाबाद सीट के चंद्र प्रकाश यादव को 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के लिए कह दिया है। जबकि पार्टी की तरफ से उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने इस सीट से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है।

Advertisement

Published April 1st, 2019 at 20:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo