Advertisement

Updated March 26th, 2021 at 08:48 IST

ऑनलाइन ऑफर पर भरोसा कर बड़ी गलती कर बैठा शख्स, मंगाया ‘सस्ता iPhone’ पर मिला…

इंटरनेट से चीजें खरीदना कभी कभी आपको भारी पड़ सकता है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

इंटरनेट से चीजें खरीदना कभी कभी आपको भारी पड़ सकता है। जबकि सोशल मीडिया पर आपको अलग-अलग तरह के ऑफर लुभाते हैं, लेकिन बिना कोई जांच पड़ताल किए उन्हें आंख मूंदकर खरीद लेना बड़ी गलती साबित हो सकती है। ऐसा ही हुआ है थाईलैंड के एक टीनेजर के साथ जिसे लगा कि उसे एक शानदार डील मिल गई है जब उसने एक सस्ते iPhone का एड देखा। हालांकि, इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया है। 

मंगाया था आईफोन, मिला क्या?

ओरिएंटल डेली की रिपोर्ट के अनुसार, एक लड़के ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से बहुत सस्ती कीमत पर iPhone खरीदा था। जब उसका पैकेज आया तो वह उसका साइज देखकर हैरान रह गया जो लगभग उसकी ही हाइट का था। वह आईफोन नहीं, बल्कि iPhone 8 जैसी दिखने वाली एक बड़ी सी टेबल थी। 

उस शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी कई फोटो भी शेयर की हैं। उसने बताया कि कैसे उसने आईफोन खरीदा था लेकिन उसे आईफोन जैसी दिखने वाली एक बड़ी ‘कॉफी टेबल’ मिल गई। 

ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने किया एप्पल पर मुकदमा

बता दें कि रॉबर्ट डी रोज़ नाम के एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स का दावा है कि ‘उसका iPhone उसकी जेब में फट गया, जिससे वह काफी जल गया था’। वह कथित तौर पर नुकसान के लिए मुआवजे की मांग करते हुए एप्पल पर मुकदमा कर रहा है। 

7News.com की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब वह अपने ऑफिस में बैठा था। रोज़ ने ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशन को बताया कि ‘मैंने एक हल्की पॉप की आवाज सुनी, फिर उसके बाद फिज की आवाज आई और फिर मुझे अपने दाहिने पैर में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद मैं तुरंत उठ गया और मुझे पता चला कि वह मेरा फोन था।’ ऑस्ट्रेलियन साइंटिस्ट ने आगे बताया कि ‘कैसे उनके एक साल पुराने iPhone X से काला धुआ निकल रहा था। उन्होंने यह भी कहा- ‘हर जगह राख थी, और मेरी त्वचा छिल गई थी’।

यह घटना 2019 का बताई जा रही है और एप्पल ने ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। Apple के प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में बात की और प्रकाशन को बताया कि ‘कंपनी ग्राहक सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेती है’। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ‘ऐसी घटनाओं की जांच की जा रही है’। Apple का दावा है कि ‘उनके द्वारा दिए गए प्रोडक्ट यूज करने के लिए काफी सुरक्षित हैं’।

ये भी पढ़ेंः सोनू सूद को Forbes ने दिया अवार्ड, ‘कोविड-19 हीरो’ के रूप में किया सम्मानित

Advertisement

Published March 26th, 2021 at 08:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo