Advertisement

Updated October 12th, 2018 at 15:46 IST

#MeToo ऑटो इंडस्‍ट्री तक पहुंचा, टाटा मोटर्स के अधिकारी पर गलत व्यवहार करने का आरोप

टाटा मोटर्स के चीफ कम्‍युनिकेशंस ऑफिसर सुरेश रंगराजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है .

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे #MeToo कैंपेन के जरिए बॉलीवुड, मीडिया और अन्य कार्यक्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं खुलकर सामने आ रही हैं, और सालों साल पहले उनके साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं को लोगों के साथ साझा कर रही हैं. यौन हिंसा का शिकार हुई कई महिलाओं ने कई बड़े चेहरों को बेनाकब किया है. अब इसकी आंच कॉर्पोरेट जगत तक पहुंच चुका है. टाटा मोटर्स के चीफ कम्‍युनिकेशंस ऑफिसर सुरेश रंगराजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है .

गुरुवार शाम महिला पत्रकार संध्या मेनन ने पीड़िता की शिकायत का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा कि इस लड़की रोज इन चीजों से गुजरना पड़ता है जो बड़े दुख की बात है . उन्होंने टाटा मोटर्स के कंयूनिकेशन हेड सरेश रंगराजन का नाम भी लिखा है. 

यह भी पढ़े - #MeToo: साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोप, पीड़िता बोली - 'जबरदस्ती किया था किस'

वहीं इस मामले में टाटा मोटर्स की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि , टाटा मोटर्स में काम करने वाले सभी एंप्लॉयी की सुरक्षा का पूरा ख्य़ाल रखा जाता है. विशेषकर महिलाओं के सम्मान और वर्कप्लेस पर उनके लिए अनुकूल माहौल बनाने पर खासा ध्यान दिया जाता है. किसी भी शिकायत की पहले जांच की जाएगी और फिर दोषी के खिलाप कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को टाटा मोटर्स की आंतरिक जांच समिति देख रही है. मामले की जांच पूरी होने पर जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


टाटा मोटर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बयान जारी कर यह भी कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके , इसके लिए सुरेश रंगराजन को कुछ दिनों की छुट्टी पर जाने को कहा गया है. 

यह भी पढ़े - #MeToo : अब सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए यौन शोषण का आरोप


 

Advertisement

Published October 12th, 2018 at 15:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo