Advertisement

Updated October 6th, 2018 at 18:46 IST

EXCLUSIVE I कार पर हमले को लेकर बोली तनुश्री दत्ता, मुझे नहीं पता था कि मैं घर पहुंच पाऊंगी या नहीं..

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में "हॉर्न ओके प्लीज" फिल्म के सेट पर 'छेड़छाड़' का आरोप लगाया है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

करीब 10 साल बाद अमेरिका से वापस वतन लौटी एक्टर्स तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर कथित यौन शोषण के आरोप लगाकर बॉलीवुड जगत में हड़कप मचा दिया था. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में "हॉर्न ओके प्लीज" फिल्म के सेट पर 'छेड़छाड़' का आरोप लगाया है

इससे पहले, उनकी कार पर हमला का एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, जिस पर अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट से बाहर निकलने पर अपने लोगों को इकट्ठा कर वाहन पर हमला किया था. अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मनसे से धमकियां मिल रही हैं, उन्होंने कहा कि दो अज्ञात लोगों ने हाल ही में अपने घर में एंट्री करने की कोशिश की. उन पर सवाल उठाए गए थे कि 2008 में उन्होंने एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की थी, जिसके लिए तनुश्री दत्ता ने विशेष रूप से रिपब्लिक टीवी के संपादक-इन-चीफ अर्नाब गोस्वामी से बात की और खुलासा किया,

"तो उस रात हमले के बाद जब भीड़ द्वारा हमला बंद हो गया, हम सब बुरी तरह डर गए. पुलिस आ गईं और हमें बचा लिया और कार के अंदर बैठी मैं डर रही थी और यह सोच रही थी कि मैं घर पहुंच पाऊंगी या नहीं. पुलिस के बाद हमें बचाया, वे हमें पुलिस स्टेशन ले गए और जहां पुलिस मेरी शिकायत ले रही थी, मैंने उसे सबकुछ सुनाया और मैंने एफआईआर दायर की. मैंने अपने भयनाक सपने में कभी कल्पना नहीं की होगी कि वो दिन ऐसा गुजरेगा. लेकिन मैं पुलिस स्टेशन गई थी और उन्हें सबकुछ बताया था और मैंने देखा कि अन्य लड़का इसे लिख रहा था. मैंने अपने अंत से सबकुछ कहा, और मुझे याद है कि पुलिस मुझसे पूछ रही है कि क्या मैं शिकायत में नाना पाटेकर को लिखवाना चाहती हूं . पुलिस ने मुझे बताया कि मेरा नाम भी शामिल किया जाएगा और मुझे पुलिस स्टेशन और अदालत में आना होगा, जिस पर मैंने कहा था, मैंने अपनी तरफ से सब कुछ आपको बता दिया. अब सब कुछ मेरे अंत से दिया है आपको जांच करनी है. उन्होंने मेरे साइन कर वाए और फिर मैं घर गया. "

Advertisement

Published October 6th, 2018 at 18:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo