Advertisement

Updated October 7th, 2018 at 09:25 IST

तनुश्री दत्ता ने दर्ज कराई नाना पाटेकर के खिलाफ योन शोषण का केस, निर्देशक और निर्माता का भी नाम

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच पनपा विवाद दिनोंदिन गहराता जा रहा है. नाना पर योन शोषण का आरोप लगाने के बाद पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कई अहम खुलासे किए . लेकिन अब इस विवाद में एक नया मोड़ आ गया . तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. 

तनुश्री की ओर से उनके वकील एन सात्पनते ने बताया कि तनुश्री ने 2008 में नाना पाटेकर , गणेश आचार्या और फिल्म के निर्देशक और निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने तनुश्री के कार पर हमले की घटना का मामला दर्ज करके उसे मूर्ख बना दिया था. इसमें किसी के नाम का जिक्र नहीं किया गया था. 

सात्पुते के अनुसार चूंकि तनुश्री को मराठी नहीं आती है . इसलिए वह इससे अनजान थी. इसके अलावा , वह इन लोगों के कारण हुए उत्पीड़न को लेकर अवसाद में भी थी. अब तनुश्री ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मामला दर्ज कराने का फैसला लिया है.  

वहीं 10 साल पहले घटने घटना को याद करते हुए तनुश्री ने रिपब्लिक टीवी से कहा कि उस घटना के जख्म अभी भरे नहीं है. 10 साल पहले हुई घटना का हर एक पल मुझे याद है. 

उस पल को याद करते हुए तनुश्री ने कहा - नाना  उस वक्त बड़े ही डरावने लग रहे थे. ऐसे में उनसे भीड़ने का मन नहीं करेगा, तो मैं उन्हें क्या कहती इस वजह से मैने सीनियर ऑथोरीटी के पास जाकर शिकायत की. लेकिन उन्होंने कहा जाने दो सीनियर एक्टर है. 

तनुश्री ने कहा कि इस घटना के बाद उसे फिल्म इडस्ट्री से बाहर फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद मुझे पता था कि मेरा करियर फिल्म इंडस्ट्री में खत्म हो गया था. क्योंकि जब ऐसा कुछ होता है तो इंडस्ट्री आपको काम देना बंद कर देती है. यह घटना का मेरे जीवन और करियर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा. उस समय मेरे लिए 30 - 40 फिल्में थी. लेकिन एक - एक कर सारे फिल्म मेकर ने मुझे फोन पर काम देने से मना कर दिया था.

बता दें करीब 10 साल बाद अमेरिका से वापस वतन लौटी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने  हाल में नाना पाटेकर पर कथित यौन शोषण का आरोप लगाया . तनुश्री ने कहा कि उन्होंने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक गाने के शूट के दौरान उन्हें सेक्शुअली हैरेस किया था. इस खुलासे के बाद बॉलिवुट के एक वर्ग तनुश्री के इस साहस का सपॉर्ट किया , वही कुछ लोगों ने तनुश्री मामले में चुप्पी साधे रखी . 

Advertisement

Published October 7th, 2018 at 09:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo