Advertisement

Updated July 16th, 2021 at 13:58 IST

अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों ने सीरियल ब्लास्ट के लिए रची थी साजिश, कमांडर के इशारे पर किया जाता विस्फोट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकी पूछताछ के दौरान नए-नए खुलासे कर रहे हैं।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकी पूछताछ के दौरान नए-नए खुलासे कर रहे हैं। इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि यूपी में सीरियल ब्लास्ट करने के बाद मिनहाज, मुशीरुद्दीन और उसके साथियों को किस वाहन से और किस रास्ते से भागना है, यह सब कमाण्डर ने तय कर रखा था। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि कमांडर ने विस्फोट के बाद बकायदा भागने के रास्ते का नक्शा तैयार कर लिया था और इस बारे में मिनहाज को जल्दी ही बताने को कहा था। कमांडर ने मिनहाज से पूरी साजिश का खुलासा नहीं किया था। इस आपरेशन की पूरी जानकारी देने के लिए ही वह उनसे मिलने आने वाला था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि ऑपरेशन के एक-दो दिन पहले ही वह साजिश का खुलासा मिनहाज व मुशीर से करता। इस मुलाकात के दौरान ही यह भी तय होना था कि मानव बम से विस्फोट कहां कराया जायेगा तो कौन मानव बम बनेगा। अगर मानव बम वाला प्लान कैंसिल होता है तो विस्फोट कैसे और कहां किया जायेगा, यह भी मुलाकात के दिन ही तय किया जाना था। 

पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं मिनहाज और मुशीरुद्दीन: एटीएस

बता दें किआतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पकड़े गए मिनहाज और मुशीर से रिमांड के तीसरे दिन भी कई घंटे तक पूछताछ की गई। एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि ये लोग खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। सवालों के अजीबोगरीब जवाब देकर टीम को उलझा रहे हैं। एक ही सवाल को कई बार घुमा-फिरा कर पूछने से कई तथ्य सामने आ रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मिनहाज और मुशीरूद्दीन के कुछ दस्तावेजों से भी काफी जानकारी मिली है। साथ ही अब तब की पूछताछ में कमांडर से जुड़े कई तथ्य उन्होंने बताएं हैं।

मिनहाज ने एटीएस अफसरों को बताया कि विस्फोट तो कई जगह करने की साजिश रची गई थी। पर, अंतिम समय पर ही इसकी पूरी जानकारी दी जानी थी। कुछ वीडियो के जरिये टिप्स दी गई थी। यह भी बताया गया था कि साजिश के बाद उन्हें भागने के लिये गाड़ियां ट्रैवेल एजेंसी के जरिए मिलनी थी। यह ट्रैवेल एजेंसी लखनऊ की हैं या कहीं और की। इस बारे में हमें नहीं बताया गया।

इसे भी पढ़ें: आतंकी साजिश पर यूपी ATS का बड़ा खुलासा, 'आतंकियों के निशाने पर थे कई धार्मिक स्थल'

नौकरी के नाम पर कई युवाओं के संपर्क में मिनहाज

एटीएस के एक अधिकारी के मुताबिक मिनहाज कई युवाओं के संपर्क में था। उसकी बैट्री की दुकान पर अक्सर अलग-अलग जगह से लोग आते रहते थे। वह इन्हें जल्दी ही नौकरी दिलाने की बात कहता था। माना जा रहा है कि मिनहाज इस बहाने से ही उनसे मित्रता बढ़ाता था और यह पता करने की कोशिश करता था कि इनमें कौन उसके लिए ज्यादा मुफीद रहेगा।

इसे भी पढ़ें:आतंकी साजिश पर यूपी ATS का बड़ा खुलासा, 'आतंकियों के निशाने पर थे कई धार्मिक स्थल'

बता दें कि इस बीच यूपी एटीएस ने अलकायदा से जुड़े तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान शकील, मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद मुइद के रूप में हुई है। इन लोगों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisement

Published July 16th, 2021 at 13:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo