Advertisement

Updated September 28th, 2021 at 18:26 IST

राकेश टिकैत ने खुलेआम दी मीडिया को धमकी, कहा- 'बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए'

टिकैत से जब ये पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, इसपर क्या कहना है? उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा कि 'सरकार तो सरकार होती है। इनका भी कुछ न कुछ करेंगे।'

Reported by: Ankur Shrivastava
PC-PTI
PC-PTI | Image:self
Advertisement

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजिम में होने वाले किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में शामिल होने रायपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने मंगलवार को विवादित बयान दे डाला। रायपुर के माना एयरपोर्ट पर उन्‍होंने मीडिया को धमकी दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा, 'आप भी साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए। अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं।'

इसके अलावा टिकैत ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में 182 मंडियों को बेच दिया और कानून बनाकर आधा देश बेच दिया।' टिकैत से जब ये पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, इसपर क्या कहना है? उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा कि 'सरकार तो सरकार होती है। इनका भी कुछ न कुछ करेंगे।' किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने बयान में आगे कहा कि 'किसानों की लड़ाई MSP  और केंद्र के काले कानून के खिलाफ है। छत्तीसगढ़ में एमएसपी से ज्यादा मूल्य में धान खरीदी हो रही है तो यहां के कानून को दूसरे राज्यों को भी पालन करना चाहिए।' 

उन्‍होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ में धान के साथ-साथ सब्‍जियों की भी अच्‍छी पैदावार होती है। आज महापंचायत में इस बात की चर्चा होगी कि सब्जियों से ज्यादा लाभ किसानों को मिले। इसके अलावा किसानों के अन्य मुद्दों और परेशानियों पर बात होगी। केंद्र के कृषि कानून से होने वाले नुकसान पर किसानों को जागरूक करेंगे।' 

भारत बंद को राकेश टिकैत ने सफल बताया

सोमवार को भारत बंद के बाद शाम को राकेश टिकैत ने कहा था, 'तीन राज्यों का आंदोलन बताने वाले लोग आंख खोल कर देख लें कि पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है। आज के आंदोलन ने उनका मुंह बंद कर दिया जो कह रहे थे कि, यह महज तीन राज्यों का आंदोलन है। तीन कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर गारंटी तक आंदोलन जारी रहेगा।'

इसे भी पढ़ें- कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने उठाए सवाल, कहा- 'कम्युनिस्ट इन कांग्रेस...'

इसे भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल'

Advertisement

Published September 28th, 2021 at 18:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo