Advertisement

Updated November 23rd, 2019 at 12:01 IST

महाराष्ट्र: सरकार गठन के बाद सुब्रमण्यम स्वामी का शिवसेना पर 'तीखा तंज', "अगर हिंदुत्व तोड़ोगे तो..."

राकांपा नेता अजित पवार ने मुंबई में राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यहां सुबह करीब साढ़े सात बजे एक समारोह में दोनों को शपथ दिलायी।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस की वापसी के साथ ही महीने भर से चल रहे राजनीतिक गतिरोध का नाटकीय रूप से अंत हो गया।

राकांपा नेता अजित पवार ने मुंबई में राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यहां सुबह करीब साढ़े सात बजे एक समारोह में दोनों को शपथ दिलायी।

जिसके बाद से राज्य के राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। इन्हीं सब खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिवसेना पर तीखा वार किया है।  उन्होंने शनिवार सुबह को अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरा राष्ट्र को संदेश है कि अगर यदि आप हिंदुत्व आंदोलन को विभाजित करने का जोखिम उठाते हैं तो आप विभाजित हो जाएंगे"

उल्लेखनीय है कि राकांपा के शरद पवार ने बृहस्पतिवार रात को कहा था कि राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना में इस बात को लेकर सहमति बन गयी है कि उद्धव ठाकरे नयी सरकार का नेतृत्व करें। वहीं  शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राकांपा नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिला कर शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है।

राउत ने यहां पत्रकारों से यह भी कहा कि राज्य अजित पवार को उनके इस कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अजित पवार ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है। सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाना विश्वासघात है।’’

राउत ने कहा, ‘‘अजित पवार के फैसले में राकांपा प्रमुख शरद पवार की मंजूरी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या राकांपा दो फाड़ हो गयी है या सभी 54 विधायकों ने भाजपा का समर्थन किया है।

Advertisement

Published November 23rd, 2019 at 11:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo