Advertisement

Updated February 26th, 2019 at 13:27 IST

'एयर स्ट्राइक' से सबसे बड़ा बदला: PAK में घुसकर आतंकिस्तान को भारतीय वायुसेना ने ऐसे किया तबाह

ये एयर स्ट्राइक करीब 21 मिनट तक चली। इसमें आतंकियों के कई ठिकाने तबाह हो गये हैं। जैश के कंट्रोल रुम को भी तबाह कर दिया गया है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना के पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। तड़के करीब 3.30 बजे वायुसेना के मिराज विमानों ने बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में  जबर्दस्त बमबारी की। आतंकियों पर 1000 हजार किलो के बम बरसाये गये। 

ये एयर स्ट्राइक करीब 21 मिनट तक चली। इसमें आतंकियों के कई ठिकाने तबाह हो गये हैं। जैश के कंट्रोल रुम को भी तबाह कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकवादी मारे गये हैं।

आतंक का आका बन चुके पाकिस्तान को घर में घुसकर हिंदुस्तान ने बड़ा सबक सिखा दिया है। पाक की गोद में पल रहे आतंकियों पर देर रात करीब 3.30 बजे एयर स्ट्राइक के रुप में आसमान से मौत बरसी। इस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकी मारे गए। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे ऑपरेशन को सिचुएशन रुम से मॉनिटर कर रहे थे।

ऑपरेशन  के बाद पीएम ने आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में NSA अजीत डोभाल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं। एनएसए ने इस बैठक में ऑपरेशन को 100 प्रतिशत सफल बताया है।

जानकारी ये भी है कि इस ऑपरेशन में सभी एजेंसियों की मदद ली गई और 'अवेक्स' तकनीक का इस्तेमाल किया गया। वहीं अब सरकार ने आज शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। इसके लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्षी नेताओं से बात भी की है।

आपको बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन को भारतीय सेना का ताकतवर विमान मिराज-2000 लीड कर रहा था जबकि सुखोई मिराज को कवर दे रहा था। वहीं आतंकिस्तान के खिलाफ इस कार्रवाई से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ नज़र आ रही है।

पाक की बौखलाहट इसलिए भी है क्योंकि इस हमले में जैश के कैंप तबाह हो गए हैं। टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं, इसी का नतीजा है कि अब पाकिस्तान में भी एक के बाद इमरजेंसी बैठक बुला रहा है।

अपनी सरजमीं पर आतंकी अड्डों को ध्वस्त करने के लिए पाकिस्तान ने कोई कड़े कदम नहीं उठाए हैं। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि जैश और भी फिदायीन हमले की फिराक में था और इसके लिए फिदायीन जिहादियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। भारी ख़तरे को देखते हुए शुरुआती हमले बेहद जरूरी थे।

रिपब्लिक भारत को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक

  • एयर चीफ मार्शल ने 15 फरवरी को हवाई हमले का प्लान तैयार किया था, रक्षा मंत्री के सामने प्लान पेश किया गया था
  • रिपब्लिक भारत की EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक भारतीय थल सेना और वायुसेना को पूरी जानकारी दी गई
  • 20-21 फरवरी को हमले की जगह तय की गई। सर्विलांस के लिए ड्रोन लगाये गये थे
  • मिशन के लिए दो मिराज स्क्वाड्रन के साथ 12 जेट्स का चयन किया गया था। हमले का ट्रायल रन भी किया गया
  • एयर स्ट्राइक के लिए 12 मिराज -2000 ने उड़ान भरी थी, मिराज लेजर गाइडेड बम से लैस थे
  • ऑपरेशन में सर्विलांस ड्रोन का भी इस्तेमाल हुआ। ड्रोन ने मुजफ्फराबाद के पास उड़ान भरी और लेजर तकनीक से टारगेट सेट किये
Advertisement

Published February 26th, 2019 at 13:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
2 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo